img-fluid

आतंकी फंडिग पर पाक को झटका, FATF की इकाई ने लताड़ लगाई, नहीं दी राहत

October 12, 2020

इस्‍लामाबाद। अपने आका चीन की मदद से फाइनेंशियल ऐक्शन टाक्स फोर्स की ग्रे लिस्‍ट बच निकलने के पाकिस्‍तानी सपने को बड़ा झटका लगा है। FATF की क्षेत्रीय इकाई एशिया पैसिफिक ग्रुप ने टेरर फंडिंग और मनी लॉन्ड्रिंग पर लगाम लगा पाने में नाकाम रहने पर पाकिस्तान को ‘Enhanced Follow-Up’ में बरकरार रखा है। एपीजी के इस कदम से पाकिस्‍तान के FATF के ग्रे लिस्‍ट में बने रहना निश्चित हो गया है। यही नहीं उस पर अब ब्‍लैक लिस्‍ट होने का खतरा मंडरा रहा है।

डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक एपीजी ने पाया कि टेरर फंडिंग और मनी लॉन्ड्रिंग को खत्‍म करने के लिए FATF की ओर से दिए तकनीकी सुझावों को लागू करने में पाकिस्‍तान ने बहुत कम प्रगति की है। एपीजी की ओर से पाकिस्‍तान के मूल्‍यांकन की पहली फॉलो अप रिपोर्ट को जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि पाकिस्‍तान ने FATF की ओर से की गई 40 सिफारिशों में से केवल दो पर प्रगति की है।

इस 12 पन्‍ने की रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्‍तान के सिफारिशों के पूरा करने में एक साल में कोई बदलाव नहीं आया है। इसको देखते हुए एपीजी ने घोषणा की है कि पाकिस्‍तान ‘Enhanced Follow-Up’लिस्‍ट में बना रहेगा। साथ ही पाकिस्‍तान को 40 सुझावों को लागू करने की दिशा में किए गए प्रयासों की रिपोर्ट देनी होगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्‍तान ने कुछ सुझावों को लागू करने की दिशा में कुछ प्रगति की है।

एपीजी की यह रिपोर्ट ऐसे समय पर आई है जब 21 अक्‍टूबर से 23 अक्‍टूबर के बीच में FATF की वर्चुअल रिव्‍यू मीटिंग होनी है। विशेषज्ञों का कहना है कि इस ताजा रिपोर्ट के बाद अब पाकिस्‍तान का ग्रे लिस्‍ट में बना रहना निश्चित हो गया है और उस पर ब्‍लैक लिस्‍ट होने का खतरा मंडरा रहा है। इससे पहले कोरोना महासंकट के बीच पाकिस्‍तान ने खुद को FATF की ग्रे सूची से हटाए जाने के लिए बड़ा दांव चला था। पाकिस्‍तान ने पिछले 18 महीने में निगरानी सूची से हजारों आतंकवादियों के नाम को हटा दिया था।

अमेरिकी अखबार वॉल स्‍ट्रीट जनरल की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्‍तान की नैशनल काउंटर टेररिज्‍म अथार्टी इस लिस्‍ट को देखती है। इसका उद्देश्‍य ऐसे लोगों के साथ वित्‍तीय संस्‍थानों के बिजनस न करने में मदद करना है। इस लिस्‍ट में वर्ष 2018 में कुल 7600 नाम थे लेकिन पिछले 18 महीने में इसकी संख्‍या को घटाकर अब 3800 कर दिया गया है। यही नहीं इस साल मार्च महीने की शुरुआत से लेकर अब तक 1800 नामों को लिस्‍ट से हटाया गया है। एफएटीएफ ने पाकिस्‍तान को 27 बिंदुओं पर ऐक्‍शन लेने के लिए जून तक का वक्‍त दिया है। अगर पाकिस्‍तान 27 बिंदुओं को पूरा करने में असफल रहता है तो एफएटीएफ उसे काली सूची में डाल सकता है।

अमेरिका के स्टेट डिपार्टमेंट की ‘कंट्री रिपोर्ट्स ऑन टेररिज्म’ में साल 2019 में पाकिस्तान की भूमिका पर खरी-खरी कही गई है। इसमें कहा गया है कि भारत को निशाना बना रहे लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे संगठनों को पाकिस्तान ने अपनी जमीन से ऑपरेट करने दिया। पाकिस्तान ने जैश के संस्थापक और संयुक्त राष्ट्र द्वारा आतंकी घोषित किए जा चुके मसूद अजहर और 2008 के मुंबई धमाकों के ‘प्रॉजेक्ट मैनेजर’ साजिद मीर जैसे किसी आतंकी के खिलाफ ऐक्शन नहीं लिया। ये दोनों कथित रूप से पाकिस्तान में आजाद घूम रहे हैं।

 

 

Share:

  • 15 अक्टूबर से नहीं खुलेंगे स्कूल, शिक्षा विभाग द्वारा आदेश जारी

    Mon Oct 12 , 2020
    मध्यप्रदेश सहित कई राज्य स्कूल खोलने के विरोध में 19 राज्य त्यौहारों के बाद करेंगे फैसला नई दिल्ली। कोरोना महामारी के चलते देशभर में लगे लॉकडाउन के बाद से बंद पड़े शैक्षणिक संस्थान अब दीपावली के बाद ही खुल पाएंगे। केन्द्र सरकार ने नई गाइड लाइन जारी करते हुए शैक्षणिक संस्थानों को 15 अक्टूबर तक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved