img-fluid

मोबाइल और LoRa सेट से खुलेगी पाक की पोल, ऑपरेशन महादेव में ढेर आतंकियों से क्या-क्या मिला

August 01, 2025

नई दिल्‍ली । जम्मू-कश्मीर(Jammu and Kashmir) के पहलगाम(Pahalgam) में हाल ही में चले ऑपरेशन महादेव(operation mahadev) में मारे गए आतंकियों के पास से तीन मोबाइल फोन और दो LoRa (लॉन्ग रेंज) कम्युनिकेशन सेट समेत कई संदिग्ध वस्तुएं बरामद हुई हैं। सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, इन उपकरणों से जो डेटा मिला है वह आतंकियों के पाकिस्तान कनेक्शन को लेकर अहम सुराग दे सकता है। सूत्रों के मुताबिक, मोबाइल फोन में दो पाकिस्तानी नागरिकों के नेशनल डेटाबेस एंड रजिस्ट्रेशन अथॉरिटी (NADRA) कार्ड की तस्वीरें मिली हैं।


आपको बता दें कि यह कार्ड पाकिस्तान सरकार द्वारा जारी किया गया एक आधिकारिक पहचान पत्र होता है। इन मोबाइल और LoRa सेट्स की जांच राष्ट्रीय तकनीकी अनुसंधान संगठन (NTRO) द्वारा की जा रही है, ताकि डिवाइस के जरिए आतंकियों की गतिविधियों का पूरा खाका तैयार किया जा सके।

सुरक्षा बलों को आतंकियों के पास से कई सामान मिले हैं। उनके पास से तीन मोबाइल फोन, दो LoRa कम्युनिकेशन सेट, GoPro कैमरे के लिए हार्नेस, 28 वॉट का सोलर चार्जर, तीन मोबाइल चार्जर, स्विस मिलिट्री पावर बैंक, सुई-धागे, दवाइयां, स्टोव, सूखा राशन और बड़ी मात्रा में चाय मिले हैं। इसके अलावा गांदरबल और श्रीनगर के स्थानीय नागरिकों के नाम पर दो आधार कार्ड मिले हैं। भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी मिले हैं।

सुरक्षा सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तानी आतंकियों द्वारा भारतीय आधार कार्डों का उपयोग आम बात है ताकि वे स्थानीय नागरिकों की तरह पुलिस चेकपोस्ट पर पहचान से बच सकें। ये आधार कार्ड ओवर ग्राउंड वर्कर्स के माध्यम से प्राप्त किए जाते हैं या उन्हीं के होते हैं।

LoRa तकनीक एक रेडियो कम्युनिकेशन प्रणाली है जो सेलुलर नेटवर्क या इंटरनेट के बिना लंबी दूरी तक सुरक्षित संचार संभव बनाती है। ये उपकरण खासतौर पर सीमा पार से घुसपैठ करने वाले आतंकियों द्वारा उपयोग में लाए जाते हैं, क्योंकि इन्हें ट्रैक करना कठिन होता है। हालांकि, इनके स्विच ऑन होते ही इनकी अनुमानित लोकेशन (3-5 किलोमीटर की रेंज में) सुरक्षा एजेंसियों द्वारा पता लगाई जा सकती है। लेकिन घने जंगलों में इनकी सटीक पहचान करना बेहद कठिन होता है।

सुरक्षा एजेंसियों को उम्मीद है कि मोबाइल में मौजूद दस्तावेज, तस्वीरें और स्थानीय संपर्कों की जानकारी से नेटवर्क का खुलासा हो सकता है। NADRA कार्ड की फोटो से मारे गए आतंकियों की पहचान पुख्ता की जा सकेगी। LoRa सेट के डेटा से आतंकियों की गतिवधियों का पता लगाया जा सकेगा।

यह पहली बार नहीं है जब जम्मू-कश्मीर में LoRa सेट या विदेशी पहचान पत्र बरामद हुए हैं। पिछले दो वर्षों में पुंछ-राजौरी सेक्टर में सेना के 50 से अधिक जवानों की हत्या में शामिल आतंकियों के पास से भी LoRa सेट पाए गए थे।

Share:

  • पाकिस्तान के पास तेल कहां है जो ट्रंप दिखा रहे शहबाज को सपना, आंकड़े दे रहे गवाह, जानें

    Fri Aug 1 , 2025
    नई दिल्‍ली । अमेरिका(America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप(President Donald Trump) ने हाल ही में दावा किया कि अमेरिका(America) और पाकिस्तान(Pakistan) के बीच एक समझौता हुआ है, जिसके तहत वे मिलकर पाकिस्तान के तेल भंडार का विकास करेंगे। इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि शायद एक दिन पाकिस्तान भारत को तेल बेचे। लेकिन सबड़े […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved