img-fluid

अगर कहीं खो जाए पैन कार्ड, तो 5 मिनट में ऐसे करें ePAN डाउनलोड

August 14, 2022

नई दिल्ली । पैन कार्ड (pan card) लाइफ की सबसे ज़रूरी चीजों में से एक है. इनकम टैक्स (Income Tax) से लेकर तमाम कामों में पैन कार्ड का इस्तेमाल होता है, लेकिन क्या होगा जब आप पैन कार्ड को कहीं भूल जाएं या कहीं खो दें? बहुत कम ही जानते है कि आधार कार्ड की ही तरह पैन कार्ड भी ऑनलाइन (ऑनलाइन ) मौजूद है और आप उसे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.

चोरी होने पर संकट के समय आप आप घर बैठे ई-पैन कार्ड यानी पैन कार्ड की डिजिटल कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं. इसके बाद आप हार्ड कॉपी भी मंगवा सकते हैं, जो कुछ दिनों में आपके पते पर पहुंच जाएगी. आइए समझते हैं कि कैसे ePan यानी पैन कार्ड की डिजिटल कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं…


1- सबसे पहले इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट (https://www.incometax.gov.in/ ) पर लॉग इन करना होगा.

2- यहां ‘Instant E PAN’ ऑप्शन को चुनें. अगर ये ऑप्शन नहीं दिख रहा है तो Show More पर टैप करने के बाद दिख जाएगा.

3- जैसे ही आप क्लिक करेंगे ‘New E PAN’ ऑप्शन आएगा, उस पर क्लिक कर दें.

4- यहां पर पैन कार्ड से संबंधित अपनी डिटेल्स भर दें.

5- सबसे नीचे ‘Accept’ का ऑप्शन आएगा, उस पर क्लिक कर दें.

6- क्लिक करते ही आपके रजिस्टर्ड नंबर पर OTP आएगा, इसे टाइप करके ‘Confirm’ कर दें.

7- ऐसा करते हुए आपके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर पैन कार्ड का डिजिटल कॉपी PDF फॉर्म में आ जाएगा.

ऐसे करें डुप्लिकेट पैन ऑर्डर
अगर पैन कार्ड की हार्ड कॉपी मंगवाना चाहते हैं तो इनकम टैक्स की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/ReprintEPan.html पर विजिट करिए. यहां डिटेल्स भरते के बाद पैन कार्ड की हार्ड कॉपी अपने रजिस्टर्ड एड्रेस पर मंगवा सकते हैं. एक बात और देश के अंदर PAN कार्ड मंगवाने के लिए 93 रुपये + 18% GST के हिसाब से 110 रुपये फीस देनी होगी. अगर आप विदेश में चाहते हैं तो 1011 रुपये की फीस चुकानी होगी.

Share:

  • जम्‍मू-कश्‍मीर में आतंकियों ने स्वतंत्रता दिवस से पहले किया ग्रेनेड से हमला, एक पुलिसकर्मी शहीद

    Sun Aug 14 , 2022
    जम्‍मू। स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) से एक दिन पहले जम्मू कश्मीर (J&K) में आतंकियों (Terrorists) ने फिर हमला किया है।  इस बार आतंकियों ने समूह में जा रहे पुलिसकर्मियों को निशाना बनाया है। जम्मू कश्मीर के कुलगाम (Kulgam) के कामोह में आतंकियों ने एक पुलिस टीम (Police Team)) पर ग्रेनेड फेंके (Grenades)  हैं। इस हमले […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved