img-fluid

हरियाली अमावस्या पर रोपे 21 पौधे पंचतत्व ने मनाया स्थापना-दिवस

July 18, 2023

गंजबासौदा। पंचतत्व संरक्षण समिति के 18वें स्थापना दिवस पर स्थानीय संजय गांधी महाविद्यालय प्रांगण में सोमवार को हरियाली अमावस्या पर विभिन्न प्रजातियों के 21 पौधों का रोपण किया गया। इस दौरान सिल्वर ओक, कदम्ब, जामुन, आंवला गुलमोहर, सप्तपर्णी आदि के 21 पौधों का रोपण किया। ज्ञात हो कि पंचतत्व संरक्षण समिति प्रतिवर्ष हरियाली अमावस्या को अपने स्थापना-दिवस के रूप में मनाती है।



आज से विधिवत पौधरोपण, नि:शुल्क पौधा वितरण की शुरुआत होती है जो कि वर्ष भर संचालित होती है। समिति लागत मूल्य पर ट्रीगार्ड भी उपलब्ध कराती आ रही है। इस अवसर पर पंचतत्व के कोषाध्यक्ष प्रमोद सिंह राजपूत ने कहा कि बिगड़ते पर्यावरण और धरती के बढ़ते तापक्रम को नियंत्रित करने एवं सुधार हेतु बड़ी संख्या में पौधरोपण करना ही एक मात्र उपाय है। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य श् मणि मोहन मेहता, नगर पालिका सांसद प्रीतिनिधि देवेंद्र यादव ने बताया कि पंचतत्व संरक्षण समिति ने इस महाविद्यालय परिसर में 200 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है। अभी एक माह में समिति 28 पौधे लगा चुकी हैं इस अवसर पर समिति के बरिष्ठ सदस्य देवेंद्र वर्मा, विजय अग्रवाल, राजेंद्र व्यास, मनोज गुप्ता, राकेश खंडेलवाल,विमल जैन, नरेन्द्र ठाकुर, श्रीमती रीता भावसार, पार्षद नीलू चौबे, पार्षद अंशलेखा भावसार,मुकेश सिंह, संदेश जैन, संजय भंडारी, मनोज राठौर, प्रशासनिक अधिकारी डॉ नरेंद्र कुमार, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. सुमन लता गुप्ता, डॉ. सपना श्रीवास्तव, डॉ. रेखा जांंसल, सुमन विश्वकर्मा, शिवानी गौड़, शिवानी विश्नोई, एनसीसी प्रभारी घनश्याम चौकसे, क्रीड़ाधिकारी अभिषेक, मनीष दुबे उपस्थित थे।

Share:

  • मुक्तेश्वर के प्रांगण से जिलेभर में 300 करोड़ रुपए के कार्यों का लोकार्पण, भूमिपूजन करेंगे सीएम

    Tue Jul 18 , 2023
    नगर में 5 किमी का रहेगा रोड शो, इसी दौरान दीनदयाल रसोई केंद्र का उद्घाटन करेंगे नागदा। सीएम की सभा स्थल को लेकर चल रही गहमा-गहमी के बीच अंतत: स्थान चयन कर लिया गया। अब सीएम शिवराजसिंह चौहान की सभा चंबल किनारे मुक्तेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में होगी। पहले आमसभा के लिए कृषि उपज मंडी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved