मुंबई। पंचायत एक्टर आसिफ खान (Asif khan) उर्फ दामाद जी पिछले दिनों अस्पताल में भर्ती कराए गए थे। कहा जा रहा था कि उन्हें हार्ट अटैक आया था। हालांकि, अब आसिफ खान (Asif khan) अस्पताल से डिसार्ज हो चुके हैं। अस्पताल से छुट्टी पाने के बाद आसिफ खान ने बताया कि उन्हें हार्ट अटैक आया था। उन्होंने बताया कि वो बिलकुल फिट हैं। उन्होंने ये भी बताया कि वो किस वजह से अस्पताल में भर्ती हुए थे।
आसिफ को नहीं आया था हार्ट अटैक
खास बातचीत में आसिफ खान ने बताया, “सबसे पहले तो मैं ये साफ करना चाहता हूं कि मुझे हार्ट अटैक नहीं आया था। वो गैस्ट्रोएसोफेगल रिफ्लक्स बीमारी थी। लक्षण दिल के दौरे जैसे लग रहे थे, लेकिन मैं पूरी तरह फिट हूं।”
राजस्थान से मुंबई गाड़ी चलाकर आए थे आसिफ
ये घटना तब हुई जब आसिफ खान अपने घर राजस्थान से मुंबई तक ड्राइव करके आए थे। उस शाम को, उन्हें सीने में दर्द हुआ और वो बेहोश हो हए थे। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके भर्ती होते ही ये दावा किया जा रहा था कि उन्हें हार्ट अटैक आया था। हार्ट अटैक की खबरों से फैंस काफी परेशान थे। अब एक्टर ने साफ कर दिया है कि उन्हें हार्ट अटैक नहीं आया था।
मेडिकल टेस्ट के बाद डॉक्टर्स ने आसिफ खान को लाइफस्टाइल में कुछ बदलाव करने को कहा है, खासकर उनकी डाइट में बदलाव करने को कहा है। उन्हें डॉक्टर्स ने दाल बाटी खाने को मना किया है, नॉनवेज खाने को कम करने को कहा है और ज्यादा वर्क आउट करने की सलाह दी है।
अस्पताल में भर्ती होने के बाद आसिफ खान ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाला था। उन्होंने लिखा था, “पिछले 36 घंटों में ये देखकर (अस्पताल का कमरा) एहसास हुआ कि जीवन बहुत छोटा है, एक भी दिन को यूं ही न लें। पलभर में सबकुछ बदल सकता है। आपके पास जो कुछ भी है और आप जो हैं, उसके लिए आभारी रहें। याद रखें कि आपके लिए कौन ज्यादा जरूरी है और हमेशा उनकी कद्र करें। लाइफ एक गिफ्ट है और हम धन्य हैं।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved