img-fluid

चीतापाल गांव से भगाए गए परिवार का पंचायत ने कराया समझौता

August 21, 2022

  • जादू टोना के संदेह में ग्रामीणों ने गांव से भगाया था

कटनी। जिले के ढीमरखेडा थाना क्षेत्र के कचनारी ग्राम पंचायत के पोषक गांव चीतापाल में रहने वाले एक परिवार को जादू-टोना के संदेह में गांव से बाहर निकाल दिया गया है। जादू-टोना के संदेह में गांव से बेघर किए परिवार के कुछ सदस्यों ने अपनी बेटी और कुछ ने अपने ससुराल में शरण ली है। मामले की शिकायत पी?ित परिवार ने सिलौडी पुलिस चैकी में की है।शिकायत में चीतापाल गांव के लगभग 25 से अधिक लोगों पर गांव से भगाने का आरोप है। हालांकि इस मामले में पंचायत ने समझौता करा दिया है। जिसके बाद परिवार के लोग अपने गांव में अपने घर में ही रहेंगे। पुलिस के मुताबिक चीतापाल गांव निवासी सुमित सिंह ने शिकायत में बताया है कि उसे और उसकी पत्नी उषा बाई, पिता श्याम सिंह, मां झम्मी बाई को गांव के लोगों ने जादू-टोना के संदेह में गांव से बाहर कर दिया गया। सुमित सिंह की पत्नी उषा बाई ने बताया कि करीब 25 से अधिक लोगों ने जबरन उन्हें उनके घर से निकाल दिया।


उषा बाई का कहना है कि गांव वालों को उन पर जादू-टोना का संदेह है। गांव के लोग उनके घर बाहर लाठी-डंडा लेकर एकत्रित हो गए थे और कह रहे थे कि घर से निकलकर यहां से भाग जाओ, नहीं तो घर में आग लगा देंगे। जिसके बाद सुमित सिंह व उसकी पत्नी ने अपनी ससुराल झूंझ गांव में और पिता श्याम सिंह, मां झम्मी बाई ने मुकास गांव में अपनी बेटी के यहां शरण ली है। वहीं पुलिस मामले की जांच करने की बात कह रही है।पुलिस का कहना है कि शिकयत की गई थी, जिस पर उन्हें समझाइस दी गई वह जाकर अपने गांव रहे, कोई कुछ नहीं करेगा। जिसके बाद परिवार डर के कारण अपने गांव चीतापाल जाने की बजाय अपनी ससुराल चला गया।

Share:

  • पहले ही दिन चेतावनी के साथ कमियों को किया उजागर

    Sun Aug 21 , 2022
    शुद्ध जल के लिए नवनियुक्त सभापति का पहला प्रभावी कदम नागदा। नगरपालिका पीआईसी गठन के बाद जल कार्य एवं सीवरेज विभाग के सभापति प्रकाश जैन ने एक्शन मोड में आते हुए शनिवार को फिल्टर प्लांट पर पहुँच कर इंजीनियर शाहिद मिजऱ्ा एवं कर्मचारियों से पूरी प्रक्रिया को समझते हुए कमियों को दूर करने की चेतावनी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved