img-fluid

अजगर निकलने से मची दहशत

October 11, 2021

  • अधारताल गैस एजेंसी के समीप की घटना

जबलपुर। अधारताल थाना क्षेत्रातंर्गत गैस एजेंसी के समीप बीती रात एक 10 फिट का अजगर निकलने से लोगों में दहशत फैल गई। जिसके बाद तत्काल ही मामले की सूचना सर्प विशेषज्ञों को दी गई, जिन्होने कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर अजगर को अपनी गिरफ्त में लेकर उसे वन विभाग को सौंपा गया, जिसे बाद में जंगल में छोड़ा गया।



प्राप्त जानकारी अनुसार अधारताल गैस एजेंसी के पास एक 10 फुट लम्बा अजगर निकलने से क्षेत्र में दहशत का माहौल निर्मित हो गया। एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट के पास से देर रात्रि राहगीर गुजर रहे थे तभी उनकी नजर बाउंड्री के पास पड़ी, जहां पर देखा तो एक लंबा अजगर करीब 10 फिट लंबा करीब सात किलों बजनी का घिसट रहा था। जिसकी सूचना वन विभाग व सर्प विशेषज्ञों क ो दी गई। सर्प विशेषज्ञ संतोष रजक ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू करते हुए अजगर को पकड़ा और वन विभाग की टीम को सौंप दिया। जिसे वन विभाग की टीम ने जंगल मे छोड़ दिया।

Share:

  • T20 World Cup: भारत के लिए आसान नहीं टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी तक पहुंचना, ये 3 टीमें सबसे बड़ा खतरा

    Mon Oct 11 , 2021
    नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2021 की शुरुआत 17 अक्टूबर से UAE में होने जा रही है. ये टूर्नामेंट इस साल भारत में होना था, लेकिन कोरोना वायरस के कारण इसे UAE में शिफ्ट कर दिया गया. भारत को इस साल टी-20 वर्ल्ड कप जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है, लेकिन 3 टीमें […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved