img-fluid

पंकज आडवाणी ने रचा इतिहास, कुआलालंपुर में जीता अपना 25वां विश्व खिताब

October 10, 2022

नई दिल्ली। भारत (India) के अग्रणी क्यू खिलाड़ी (Leading cue player) पंकज आडवाणी (Pankaj Advani) ने विश्व चैंपियनशिप (world Championships) के 150 अप बिलियर्ड्स फाइनल (150 up billiards final) में हमवतन सौरव कोठारी को 4-0 से हराकर अपना 25वां विश्व खिताब जीता।

आडवाणी ने बहुत पहले ही अपने इरादे स्पष्ट कर दिए थे। उन्होंने 149 ब्रेक के साथ पहला फ्रेम हासिल किया, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी, ने एक भी अंक हासिल नहीं किया था।


कोठारी द्वारा सीमित अवसरों को भुनाने में विफल रहने के बाद दूसरा फ्रेम आडवाणी के पक्ष में चला गया। 77 के ब्रेक की मदद से आडवाणी 2-0 की बढ़त ले ली।

आडवाणी ने तीसरे फ्रेम में 153 का सर्वोच्च ब्रेक बनाते हुए 3-0 की बढ़त ले ली।
चौथे फ्रेम में, आडवाणी ने 86 और 60 के ब्रेक के साथ 4-0 से खिताब अपने नाम कर लिया।

कोठारी के फाइनल में कुल 72 अंक थे, जबकि आडवाणी ने लगातार पांचवें वर्ष अपने खिताब की रक्षा के लिए 600 से अधिक अंक अर्जित किए। महामारी के कारण, यह आयोजन आखिरी बार 2019 में हुआ था और तीन साल के अंतराल के बाद फिर से आयोजित किया गया।

इस जीत के साथ ही आडवाणी ने एक ही कैलेंडर वर्ष में रिकॉर्ड पांचवीं बार बिलियर्ड्स नेशनल-एशियन-वर्ल्ड गोल्डन टारगेट पूरा किया।

जीत के बाद आडवाणी ने कहा, ”लगातार पांच बार विश्व खिताब की रक्षा करना एक सपना है। इस साल मैंने जिस तरह से हर बिलियर्ड्स इवेंट में हिस्सा लिया और जीता, उससे मैं वास्तव में खुश हूं। अपने देश में विश्व स्तर पर एक और स्वर्ण पदक लाने के लिए सम्मानित महसूस कर रहा हूं।”

आडवाणी का आखिरी विश्व खिताब 12 महीने पहले कतर में आया था, जहां उन्होंने आईबीएसएफ 6-रेड स्नूकर विश्व कप जीता था। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • भारत ने दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हराया, श्रृंखला में 1-1 से बराबरी की

    Mon Oct 10 , 2022
    -श्रेयस अय्यर को मिला मैन ऑफ द मैच रांची। भारतीय टीम (Indian team) ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) को दूसरे एकदिवसीय मुकाबले (second one day match) में सात विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ उसने तीन मैचों की श्रृंखला में 1-1 की बराबरी (1-1 level in the series) कर ली है। भारतीय […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved