img-fluid

पहली बार में ही गृहवार्ड की बैठक से पंकज संघवी नदारद

March 21, 2024

इंदौर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे, लेकिन अब भाजपा में आए पंकज संघवी (Pankaj Sanghvi) कल अपने गृहवार्ड वल्लभ नगर की बैठक से ही नदारद रहे। यह बैठक लोकसभा विस्तारक ने रखी थी, लेकिन वहां संघवी के एक-दो समर्थक ही नजर आए।


संघवी वार्ड क्रमांक 47 के मूल निवासी हैं। कल इसी वार्ड में राणी सती मंदिर में भाजपा द्वारा एक बैठक रखी गई थी। बैठक में लोकसभा विस्तारक अनुज दुबे, विधायक महेंद्र हार्डिया (MLA Mahendra Hardiya), क्षेत्रीय पार्षद नंदकिशोर पहाडिय़ा, मंडल अध्यक्ष अमित रघुवंशी, होलास सोनी और रमेश भारद्वाज के साथ-साथ वार्ड अध्यक्ष अजेश शिरा मौजूद रहे। बैठक में कांग्रेस से पंकज संघवी के साथ आए रिंकू बाथरी और यशवंत काशिद भी मौजूद रहे, लेकिन पंकज संघवी बैठक में नहीं पहुंचे। पहली ही बार अपने गृहवार्ड की बैठक में नहीं आने पर भाजपाइयों का कहना था कि वे बड़े नेता हैं, छोटी-मोटी बैठकों में नहीं जाते। हालांकि दोपहर में वे भाजपा कार्यालय में डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा की मौजूदगी में हुई बैठक में जरूर मौजूद रहे। बैठक में दुबे ने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से कहा कि अपने क्षेत्र के लोगों से लगातार संवाद जारी रखें और शक्ति केंद्र तथा बूथ की बैठकों में चर्चा करें। इस बार का चुनाव काफी महत्वपूर्ण है और हमें इंदौर से 8 लाख का लक्ष्य पूरा करना है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगले महीने होने वाले बूथ सम्मेलनों की तैयारी भी करके रखें।

Share:

  • 5 हजार करोड़ का बचा कर्जा भी 31 मार्च से पहले लेगी मोहन सरकार

    Thu Mar 21 , 2024
    हर महीने लाड़ली बहना का बड़ा बोझ अप्रैल से फरवरी तक साढ़े 42 हजार करोड़ का कर्जा ले चुकी है राज्य सरकार … फिर रिजर्व बैंक को भेजा पत्र इंदौर। विधानसभा चुनाव जीतने के चक्कर में भाजपा सरकार ने लाड़ली बहना सहित तमाम लोक-लुभावनी योजनाएं ताबड़तोड़ घोषित कर करोड़ों रुपए खर्च भी कर डाले, जिसके […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved