img-fluid

Sidharth Shukla को लेकर Pankaj Tripathi ने किया खुलासा, बोले- वो और मैं…

September 15, 2022

मुंबई। पंकज त्रिपाठी उन अभिनेताओं में शुमार हैं जिनका नाम बड़े पर्दे और वेब सीरीज दोनों में लिया जाता है। अभिनेता की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। पंकज त्रिपाठी हाल ही में वेब सीरीज क्रिमिनल जस्टिस के तीसरे पार्ट में दर्शकों का मनोरंजन करते नजर आ रहे हैं। इस सीरीज में वह माधव मिश्रा नामक एक वकील की भूमिका निभा रहे हैं। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें पंकज त्रिपाठी ने दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के बारे में चौंकाने वाला खुलासा किया है।

बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला का पिछले साल दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। इंटरव्यू के दौरान पंकज त्रिपाठी को बताया गया कि जब एक बार शहनाज गिल ने इंटरव्यू दिया था तो उन्होंने पंकज त्रिपाठी की तारीफ की थी। इसके जवाब में पंकज ने कहा कि, हां वो मुझे बतौर अभिनेता काफी पसंद करती हैं, इसके लिए बहुत आभार। पंकज त्रिपाठी ने आगे कहा, शहनाज का नाम लिया तो सिद्धार्थ की याद आ गई।


पंकज त्रिपाठी ने बताया, बहुत लोगों को ये बात नहीं मालूम है और न ही मैंने बताया है कि सिद्धार्थ मेरा बहुत आदर करता था, हमलोग एक-दूसरे से काफी जुड़े हुए थे। बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की जोड़ी बिग बॉस में नजर आई थी। फैंस दोनों को प्यार से ‘सिडनाज’ कहकर बुलाते थे। शहनाज गिल के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह इन दिनों सलमान खान के साथ शूटिंग में बिजी हैं।

पंकज त्रिपाठी के काम की बात करें तो हाल ही में उनकी फिल्म शेरदिल द पीलीभीत सागा रिलीज हुई थी। हालांकि फिल्म को कुछ खास सफलता तो नहीं मिल पाई थी। इन दिनों अभिनेता क्रिमिनल जस्टिस के तीसरे सीजन के जरिए दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं। उनके किरदार माधव मिश्रा पर लोग जमकर प्यार लुटा रहे हैं।

Share:

  • युवतियां ही कर रही हैं पुरुषों से रेप, पहले आरोप, फिर इनकार

    Thu Sep 15 , 2022
    इज्जत से खिलवाड़ या कानून से… कहीं पैसों की भरपाई तो कहीं दबाव बनाने के लिए रेप की रिपोर्ट इंदौर, बजरंग कचोलिया। शहर में बलात्कार के अपराधों में कमी नहीं हो रही, लेकिन पुलिस थानों में दर्ज बलात्कार के प्रकरण कोर्ट में जाकर बेदम हो जाते हैं। अधिकांश प्रकरणों में महिलाएं ही बयान बदल रही […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved