img-fluid

स्वाद ही नहीं सेहत के लिए भी फायदेमंद है पापड़

September 22, 2020

भारत में हर घर में भोजन का अहम हिस्सा होता है पापड़। सबसे अधिक पापड़ खाने का चलन राजस्थान में है और सबसे प्रसिद्ध पापड़ गुजरात से हैं। पापड़ सिर्फ स्वाद ही नहीं बल्कि सेहत में भी लाभकारी है।

पापड़ सुपाच्य होता है और जब हम बहुत हाई कैलरी फूड या बहुत तला-भुना और मसालेदार भोजन करते हैं तो पापड़ उस भोजन को पचाने में हमारे पाचनतंत्र की सहायता करता है।

आमतौर पर पापड़ मूंगदाल और उड़द की दाल के बनाए जाते रहे हैं। इन दाल को रातभर पानी में भिगोकर और महीन पीसकर पापड़ तैयार करने की पुरानी परंपरा है। साथ ही इन पापड़ को बनाते समय इनमें अजवाइन, काली मिर्च का पाउडर और हल्का नमक मिलाया जाता है। ये तीनों चीजें पापड़ का स्वाद बढ़ाने के साथ ही इसके गुणों में भी वृद्धि करती हैं।

पापड़ केवल स्वाद ही नहीं सेहत के लिए नहीं बनाए जाते इसलिए जीरा पापड़, अजवाइन पापड़, लौंग पापड़ आदि भी मार्केट में उपलब्ध हैं। ये सेहत को सुधारने का काम करते हैं और भोजन को पचाने में सहायता करते हैं। इसके साथ ही पापड़ पेट में गैस बनने की समस्या से बचाता है।

जी मिचलाने की समस्या हो रही हो तो पापड़ का सेवन उसके पेट को ठीक करने में सहायक हो सकता है।

Share:

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूएन व्यवस्था में बदलाव के लिए राखी 5 डिमांड

    Tue Sep 22 , 2020
    यूएन की 75वीं वर्षगांठ पर महासभा को वर्चुअली संबोधित किया मोदी ने नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्‍त राष्‍ट्र की व्‍यवस्‍था में आमूलचूल बदलाव की वकालत की है। यूएन की 75वीं वर्षगांठ पर महासभा को वर्चुअली संबोधित करते हुए मोदी ने इस ग्‍लोबल संस्‍था के प्रति कम होते भरोसे को हाईलाइट किया। उन्‍होंने साफ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved