img-fluid

जिला न्यायालय में होगी पैरा लीगल वालेंटियर की नियुक्ति, 13 जून तक आवेदन बुलवाए

May 24, 2025

इन्दौर। विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित की जाने वाली योजनाओं का प्रचार-प्रसार तथा समाज के पिछड़े तबके के लोगों को एवं जरूरतमंदों को नि:शुल्क विधिक सहायता प्रदान किए जाने के उद्देश्य से पैरालीगल वालंटियर की नियुक्ति की जाएगी। न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवराज सिंह गवली द्वारा बताया गया कि ऐसे कोई भी व्यक्ति जो कि सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय हो, परंतु राजनीतिक व्यक्ति न हो, शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त व्यक्ति, विधि छात्र, एमएसडब्ल्यू, डॉक्टर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, महिला संगठनों के सदस्य, नगर पालिका नगर निगम संस्थाओं के स्वैच्छिक कार्यकर्ता, स्वयं सहायता समूहों से संबद्ध कोई व्यक्ति, दूरस्थ एवं दुर्बल समूहों से संबद्ध कोई व्यक्ति पैरा लीगल वालेंटियर्स के लिए पात्र माने जाएंगे। यह पद पूर्णत: अवैतनिक है। इसकी नियुक्ति मानदेय के आधार पर की जाती है। इच्छुक व्यक्ति जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इन्दौर के कार्यालय में उपस्थित होकर अपना आवेदन 13 जून की शाम 5 बजे तक जमा कर सकते हैं।


Share:

  • इन्दौर के 34 चौराहों पर 30 मई को महिलाएं संभालेंगी यातायात

    Sat May 24 , 2025
    इन्दौर। भाजपा की नगर इकाई द्वारा लिए गए फैसले के अनुसार 30 मई को शहर के 34 प्रमुख चौराहों पर महिलाएं यातायात संभालेंगी। इसके साथ ही महिलाओं के लिए कई स्पर्धाओं का आयोजन भी होगा। लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर के 300वें जन्म शताब्दी वर्ष के मौके पर भाजपा द्वारा बहुत से कार्यक्रमों का आयोजन किया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved