img-fluid

अल फलाह यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे स्टूडेंट्स के भविष्य को लेकर पेरेंट्स चिंतित, कुलपति को पत्र सौंपकर की ये मांग

November 23, 2025

नई दिल्‍ली । दिल्ली विस्फोट के बाद अल फलाह यूनिवर्सिटी (Al Falah University) जांच के केंद्र में है। इससे इस यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे स्टूडेंट्स (students) के भविष्य की चिंता को लेकर पेरेंट्स (parents) परेशान हैं। ये पैरेंट्स शनिवार को संस्थान पहुंचे और कुलपति को संबोधित एक पत्र यूनिवर्सिटी प्रशासन को सौंपा। ये पैरेंट्स स्टूडेंट्स के भविष्य को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच फैकल्टी और एडमिनिस्ट्रेशन से भरोसा लेने पहुंचे थे। यह घटनाक्रम ऐसे वक्त में सामने आया है जब ईडी ने यूनिवर्सिटी के चेयरमैन को हिरासत में लिया है।

पुलिस ने बताया कि शनिवार को करीब 18 अभिभावक यूनिवर्सिटी के परिसर पहुंचे और संस्थान के भविष्य को लेकर चिंता जताते हुए कुलपति के नाम एक पत्र सौंपा। अभिभावकों ने यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे अपने बच्चों के एकेडमिक और पेशेवर भविष्य को लेकर संस्थान के प्रशासन की ओर से स्पष्टीकरण दिए जाने की मांग की। इस पर अल फलाह यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर ने पैरेंट्स को भरोसा दिलाया कि संस्थान को बंद नहीं होगा।


यूनिवर्सिटी में पढ़ रही चंडीगढ़ की एक छात्रा के पैरेंट एडवोकेट खुशपाल सिंह ने कहा कि हमारे बच्चे यहां एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं और उनका किसी आतंकी मॉड्यूल से कोई लेना-देना नहीं है। हम अपने बच्चों के भविष्य को लेकर हम चिंतित हैं। हमने प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा। हमने मांग की है कि वह स्टूडेंट के फ्यूचर को लेकर स्थिति साफ करे। यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने हमें भरोसा दिया है कि हमारे बच्चों का भविष्य सुरक्षित है। संस्थान बंद नहीं होगा।

हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, पेरेंट्स व्हट्स ऐप ग्रुप के जरिए आपस में बातचीत कर रहे हैं। पेरेंट्स अपने बच्चों के फ्यूचर को लेकर काफी परेशान हैं। उनका कहना है कि स्टूडेंट्स को पता नहीं है कि आगे क्या होगा। आगे उन्हें कौन पढ़ाएगा। कई पेरेंट्स का कहना है कि उनकी सबसे बड़ी चिंता यह है कि नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) यूनिवर्सिटी की मान्यता का रिव्यू कर सकता है या उसे वापस ले सकता है।

खुशपाल सिंह ने आगे कहा कि इससे स्टूडेंट्स खासकर अपने लास्ट ईयर के स्टूडेंट्स के पास कोई पढ़ाई का रास्ता नहीं बचेगा। दिल्ली के एक पेरेंट ने कहा कि यदि नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) कोई एक्शन लेता है तो हमारे बच्चे कहां जाएंगे? कुछ तो अपने चौथे साल में हैं। हम इन्हीं आशंकाओं को लेकर प्रबंधन से स्पष्टिकरण मांग रहे हैं। यूनिवर्सिटी हमें बताए कि यहां से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे छात्रों का क्या होगा?

पेरेंट ने आगे कहा कि बच्चों का भविष्य अधर में नहीं छोड़ा जा सकता है। आगरा की एक स्टूडेंट की मां ने कहा कि हम बस यह समझने की कोशिश कर रहे हैं कि आगे क्या होगा? बच्चे डरे हुए हैं। हमें जवाब चाहिए ताकि हम उन्हें गाइड कर सकें। परिवारों ने निराशा जताई कि अभी तक स्टूडेंट्स की पढ़ाई की चिंताओं पर ध्यान दिया गया है। मीडिया कवरेज भी दिल्ली धमाके की जांच पर ही फोकस है जबकि छात्रों के बारे में कोई बात नहीं कर रहा है।

Share:

  • नेहा कक्कड़ का एयरपोर्ट लुक देख ट्रोलर्स बोले -टी-शर्ट के ऊपर पहनी ब्रा...

    Sun Nov 23 , 2025
    मुंबई। बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) अपने गानों की वजह से अपने चाहने वालों के दिलों पर राज करती हैं। अपने करियर में नेहा ने कई सुपरहिट गाने दिए हैं। वो अपनी सिंगिंग के अलावा अपने फैशन सेंस और डिफरेंट स्टइालिंग के लिए भी जानी जाती हैं। कई बार नेहा (Neha Kakkar) को अपने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved