स्पेन। इंसान अपने शुरुआती दिनों से ही नई जगहों पर जाने के लिए उत्सुक रहा है। यात्राओं को आसान करने वाली सुविधाओं ने घूमने के लिए दूर देश और अलग-अलग महाद्वीपों (Continents) पर जाने वाले लोगों की संख्या को भी बढ़ा दिया है। लेकिन हाल ही में स्पेन में कुछ ऐसा हुआ, जिसने इंसान के इस शौक पर सवाल खड़े कर दिए।
दरअसल, स्पेन (Actually, Spain) के एक एयरपोर्ट पर एयर-ऑपरेशनंस कॉर्डिनेटर होने का दावा करने वाली एक महिला ने टिकटॉक पर दावा किया कि एक बच्चे के माता-पिता को घूमने जाने की इतनी जल्दी थी कि वह अपने 10 साल के बच्चे को एयरपोर्ट पर ही छोड़ गए।
लिलियन नाम की सोशल मीडिया यूजर ने इस बात का दावा किया एयरपोर्ट पर बच्चे को अकेले बैठे देख अधिकारी उसके पास पहुंचे और उससे बात करने की कोशिश की। अधिकारियों के पूछने पर बच्चे ने बताया कि वह अपने माता-पिता के साथ प्लेन से अपने देश में छुट्टियां मनाने के लिए जा रहे थे।
स्पेनिश भाषा में बोलते हुए लिलियन ने कहा, “बाद में बताया गया कि बच्चे के कागज पूरे नहीं थे, उसका वीजा समय खत्म हो गया और उसे आगे की यात्रा के लिए वीजा चाहिए था इसलिए उसके माता-पिता उसे एयरपोर्ट पर ही छोड़ कर चले गए। उसने कहा, “उसके पास वीजा नहीं था, इसलिए उन्होंने बच्चे को टर्मिनल पर ही छोड़ दिया और उसके लिए केवल एक रिश्तेदार को उसे लेने के लिए बुलाया। मुझे यह सामान्य नहीं लगा.. यहां तक की पुलिस को भी यह सामान्य नहीं लगा।”
लिलियन ने आगे कहा, “यह कैसे हो सकता है कि कोई माता-पिता अपने दस साल के बेटे को टर्मिनल पर छोड़ दे। उन्होंने अपने बेटे के लिए केवल एक रिश्तेदार को बुला दिया और आराम से फ्लाइट पकड़कर निकल गए। उसके लिए केवल एक रिश्तेदार को बुला दिया.. अब रिश्तेदार को आधा घंटा लगे.. एक घंटा लगे और शायद तीन घंटे भी.. आखिर कोई ऐसा कैसे कर सकता है।
फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार बच्चे की जानकारी मिलते ही कंट्रोल यूनिट ने फ्लाइट के पायलट से संपर्क किया। पायलट ने यात्रियों से पूछा कि क्या किसी ने टर्मिनल पर अपने बच्चे को छोड़ा है।” पायलट के पूछने के बाद भी बच्चे के माता-पिता ने वहां पर इस बात को स्वीकार नहीं किया। हालांकि बाद में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इन दोनों को पहचान लिया गया। उनके साथ उनका एक छोटा बेटा भी था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved