img-fluid

अभिभावक अपने बच्चों को खेलने के लिए प्रेरित करें – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

December 25, 2025


रायपुर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा कि अभिभावक (Parents) अपने बच्चों को खेलने के लिए प्रेरित करें (Encourage their Children to play Sports) ।


छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में गुरुवार को सांसद खेल महोत्सव 2025 का भव्य समापन समारोह आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती और सुशासन दिवस के अवसर पर हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल रूप से इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर खिलाड़ियों को संबोधित किया। समारोह में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण सिंहदेव, रायपुर सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी, अभिभावक, खेल प्रेमी और अधिकारी उपस्थित रहे। इस महोत्सव में रायपुर लोकसभा क्षेत्र की विभिन्न विधानसभाओं से हजारों युवा खिलाड़ियों ने भाग लिया।

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में खेल क्षेत्र में केंद्र सरकार की उपलब्धियों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले देश का खेल बजट 12,000 करोड़ रुपए से भी कम था, लेकिन आज यह बढ़कर 3,000 करोड़ रुपए से ज्यादा हो गया है। टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (टीओपीएस) के तहत एथलीटों को 25,000 से 50,000 रुपए तक की मासिक वित्तीय सहायता दी जा रही है, जिससे वे बेहतर तैयारी कर पा रहे हैं। पीएम मोदी ने भविष्य की बड़ी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि 2030 में अहमदाबाद में कॉमनवेल्थ गेम्स आयोजित होंगे, जहां पूरी दुनिया की नजर भारत पर होगी। यह युवा खिलाड़ियों के लिए सुनहरा अवसर होगा। इसके अलावा, भारत 2036 ओलंपिक की मेजबानी के लिए पूरी तरह प्रयासरत है।

उन्होंने कहा, “आज मैं देश के हर खिलाड़ी से कहना चाहता हूं कि आप सिर्फ अपनी जीत के लिए नहीं खेल रहे हैं, आप देश के लिए खेल रहे हैं, आप तिरंगे के मान-सम्मान के लिए खेल रहे हैं।” उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को खेलने के लिए प्रेरित करें। बच्चों को खुले मैदानों में भेजें, क्योंकि खेल केवल सीखने का माध्यम नहीं है, बल्कि स्वस्थ शरीर और स्वस्थ मस्तिष्क की आधारशिला है। खेल से अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम स्पिरिट विकसित होता है।

Share:

  • अटल बिहारी वाजपेयी ने भारत को परमाणु शक्ति बनाने का काम किया - गृहमंत्री अमित शाह

    Thu Dec 25 , 2025
    ग्वालियर । केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) ने भारत को परमाणु शक्ति बनाने का काम किया (Worked to make India a Nuclear Power) । भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी जन्म जयंती पर याद करते हुए कहा कि वाजपेयी राजनीति […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved