img-fluid

बच्चों की फीस भरने के लिए मां-बाप प्राइवेट वीडियो करते थे लाइव स्ट्रीम

June 27, 2025

हैदराबाद: हैदराबाद (Hyderabad) के अंबरपेट इलाके (Amberpet Area) में रहने वाला एक सामान्य सा परिवार. जैसे एक परिवार (Family) जिंदगी जीता है, ये भी वैसे ही जी रहे थे. पति (Husband) ऑटो चलाता था, पत्नी (Wife) गृहिणी थी और उनकी दो बेटियां (Daughters) पढ़ाई में बहुत होशियार थीं. लेकिन कहते हैं न, पापी पेट और खाली जेब अच्छे खासे इंसान को भी राक्षस बना सकती है. जब इस परिवार के पेट की आग और बच्चों की पढ़ाई का खर्च सिर चढ़ गया, तो पति-पत्नी ने कुछ ऐसा कर डाला जो कभी कोई सोच भी नहीं सकता. पैसों के लिए दोनों ने वो दांव पर लगा दिया, जो शायद मौत आने पर भी कोई न करे.

जब घर में पैसों की तंगी बढ़ने लगी, तो इस पति-पत्नी ने मिलकर एक मोबाइल ऐप पर अपनी प्राइवेट लाइफ (Private Life) की अश्लील वीडियो (Obscene Videos) लाइव स्ट्रीम करनी शुरू कर दी. ये वीडियो देखने वाले लोग इस कंटेंट के लिए पैसे (Money) चुकाते थे. हर लाइव वीडियो के बदले उन्हें ₹2000 मिलते थे और रिकॉर्ड की गई क्लिप ₹500 में बेची जाती थी. ये काम उन्होंने छुप-छुपकर अपने ही घर में शुरू किया. हाई क्वालिटी कैमरे लगाए गए, चेहरे ढकने के लिए मास्क पहने गए, ताकि कोई पहचान न सके. लेकिन डिजिटल दुनिया की नजर से कुछ भी नहीं बचता और हैदराबाद पुलिस तक उनकी हरकतों की खबर पहुंच गई.


इस दंपत्ति की दो बेटियां हैं. एक B.tech के दूसरे साल में पढ़ रही है और दूसरी ने इंटरमीडिएट में 470 में से 468 अंक हासिल किए हैं. दोनों बेटियां बेहद होशियार हैं, लेकिन घर की हालत इतनी खराब थी कि कॉलेज की फीस देना भी नामुमकिन हो गया था. ऊपर से पति की तबीयत लगातार खराब होती जा रही थी और इलाज के लिए पैसे नहीं थे. और इन्हीं हालातों ने इस मां-बाप को ऐसा गलत रास्ता चुनने पर मजबूर कर दिया.

पूर्वी जोन की पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक घर से ऑनलाइन अश्लील कंटेंट बनाया और बेचा जा रहा है. पुलिस ने अंबरपेट के मल्लिकार्जुन नगर स्थित उस घर पर छापा मारा. वहां से कई HD कैमरे, रिंग लाइट्स और आपत्तिजनक रिकॉर्डिंग बरामद की गई. दंपति को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि इस वीडियो को खरीदने वालों की पहचान की जा रही है और उन्हें भी नोटिस भेजे जा रहे हैं. इस मामले में सिर्फ वीडियो बनाने वाले ही नहीं, बल्कि खरीदने वाले भी कानून के घेरे में आएंगे.

Share:

  • चुनाव से पहले नीतीश कुमार सरकार पर भड़के तेजस्वी यादव, बोले- अब 22 साल बाद क्यों...

    Fri Jun 27 , 2025
    पटनाः बिहार (Bihar) में चुनाव (Election) से पहले सभी पार्टियों ने एक दूसरे के खिलाफ मोर्चा (Front) खोल दिया है. अब आरजेडी नेता (RJD Leader) तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने चुनाव आयोग (Election Commission) के मतदाना सूची (Voter List) सत्यापन वाले फैसले को लेकर नीतीश सरकार (Nitish Government) पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि गरीबों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved