
पेरिस। फ्रांस की राजधानी पेरिस (Paris) के पास एक मोटरवे (Motorways) पर विमान क्रैश ( plane crash) में तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस और ने इसकी जानकारी दी है।
पुलिस सूत्रों की मानें तो पेरिस के पूर्व नोइसिएल में स्थित मोटरवे पर विमान से कोई भी कार नहीं टकराई थी। अनुमान है कि बिजली के केबल से टकराने के कारण यह हादसा हुआ है। फिलहाल दोनों तरफ के रास्तों को बंद कर दिया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved