img-fluid

Paris Olympic: 27 मिनट में मैच खत्म, पीवी सिंधू की पहले मैच में धमाकेदार जीत

July 28, 2024

नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक में दूसरे दिन के खेल के पहले बड़े मुकाबले में महिला सिंगल्स बैडमिंटन में भारत ने जीत से शुरुआत की. भारतीय फैंस की नजरें बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधू के मुकाबले पर जमी थी. दो लगातार ओलंपिक मेडल जीत चुकी यह भारतीय सुपर स्टार खिलाड़ी इस बार तीसरा मेडल जीतकर इतिहास रचने का इरादा रखती है. पीवी सिंधु अपने अभियान की शुरुआत महिला सिंगल्स के ग्रुप एम में मालदीव की फथीमथ नब्बाह अब्दुल रज्जाक के खिलाफ जीत से की है. पहला गेम सिंधु ने 21-9 से किया अपने नाम जबकि दूसरा गेम 21-6 से जीता. महज 27 मिनट में इस मुकाबले को सिंधू ने खत्म कर दिया.

भारतीय बैडमिंट स्टार पीवी सिंधु और मालदीव की फथीमथ नब्बाह अब्दुल रज्जाक के बीच मुकाबला एकतरफा माना जा रहा था और ऐसा ही हुआ. पीवी सिंधु ने पहला अंक हासिल करके इस मैच की शुरुआत की. इसके बाद धीरे धीरे अंकों के अंतर के बढ़ाया और 10 अंक हासिल कर लिए हैं जबकि अब्दुल रज्जाक के 4 अंक थे. सिंधू ने अंकों का अंतर 15-5 और फिर इस गेम को 21-9 के बड़े अंतर से आसानी से अपने नाम कर लिया.


पहला गेम आसानी से जीतने के बाद अब दूसरे गेम में भी सिंधु ने बढ़त बनाना शुरू किया. भारतीय स्टार मालदीव के खिलाड़ी के खिलाफ 4-0 से आगे निकली हालांकि अब्दुल रज्जाक ने वापसी की है और 3 अंक हासिल करते हुए स्कोर 3-5 कर दिया. पीवी सिंधु ने आक्रामकता दिखाते हुए स्कोर लाइन को 10-3 करके फिर से बड़ी बढ़त बना ली. अब यह अंतर 15-6 का हो चला है . 21-6 के अंतर से दूसरा गेम अपने नाम करते हुए दो बार की ओलंपिक पदक विजेता ने अभियान की शुरुआत की.

पीवी सिंधू ने मालदीव के अब्दुल रज्जाक के खिलाफ बेहद आसानी से पहला मैच जीता. पहले गेम को महज 13 मिनट में 21-9 से अपने नाम किया जबकि दूसरे गेम को 14 मिनट में खत्म कर दिया. 21-6 से दूसरे गेम जीतकर पीवी सिंधू ने अगले दौर में जगह बनाई. महज 27 मिनट में ही दोनों गेम को अपने नाम कर भारतीय स्टार ने धमाकेदार शुरुआत की.

Share:

  • पाकिस्तानी सुरक्षाबलों ने बलूचों पर की गोलीबारी, रैली में हिस्सा लेने ग्वादर जा रहे 14 घायल

    Sun Jul 28 , 2024
    इस्लामाबाद। पाकिस्तान (Pakistan) के बलूचिस्तान (Balochistan) स्थित मास्तंग में शनिवार को बलूचों के एक समूह पर गोलीबारी ( opened fire) हुई। इस घटना में 14 लोग घायल हो गए। बताया गया है कि यह समूह ग्वादर (Gwadar ) में एक रैली में हिस्सा लेने के लिए जा रहा था। इसी दौरान इन पर गोलीबारी हुई। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved