
डेस्क: पेरिस में स्थित एफिल टॉवर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. इसके बाद पूरे एफिल टॉवर को पुलिस ने खाली करा लिया है. पेरिस की पुलिस ने कहा कि दुनिया में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले पर्यटक स्थलों में से एक पेरिस में एफिल टॉवर पर बम की धमकी दी गई है. पुलिस ने कहा कि धमकी मिलने के बाद एहतियात के तौर पर एफिल टॉवर को खाली करा लिया गया है. इसके साथ ही इसे शनिवार को जनता के लिए बंद कर दिया गया.
बताया जा रहा है कि मध्य पेरिस में स्थित एफिल टॉवर की तीन मंजिलों को खाली कर दिया गया है. इसके साथ ही बम निरोधक दस्ते को मौके पर भेजा गया है. पुलिस की कई टीमें भी मौके पर तैनात हैं. एफिल टॉवर के आसपास भी बम की तलाश की जा रही है. ऐतिहासिक स्मारक के आसपास पुलिस ने बेरिकेडिंग कर दी है. साथ ही पर्यटकों से कहा जा रहा है कि वह टॉवर से दूर रहें.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved