img-fluid

बड़े बाजारों में पार्किंग की प्लानिंग, उसके बाद ही खोलेंगे

June 07, 2021


सियागंज जैसे बाजार में 4 स्थानों पर ग्राहकों के वाहन खड़े कराने की तैयारी
इंदौर। अनलॉक 2 (Unlock-2) में शहर के बड़े बाजारों को खेरची व्यापार करने की छूट नहीं दी गई है। सियागंज (Siyaganj) जैसे बाजार में भी ऑर्डर पर होम डिलीवरी (Home Delivery) का नियम ही लागू रहेगा। प्रशासन ने कल अधिकारियों के साथ बड़े बाजारों का निरीक्षण किया और बाजार खोलने के बाद होने वाली संभावित भीड़ के वाहनों के लिए अलग पार्किंग की प्लानिंग भी की गई।


दोपहर में कोविड प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट के साथ कलेक्टर और प्रशासन तथा निगम के अधिकारी सियागंज (Siyaganj) पहुंचे। यहां मुख्य मार्ग को बंद कर 4 स्थानों पर ग्राहकों के वाहनों को खड़ा करने के लिए चिह्नित किया गया है, ताकि बाजार के अंदर भीड़ न हो। फिलहाल यहां ग्राहकों की नो इंट्री है। वहीं कपड़ा बाजार, सराफा, मारोठिया, सीतलामाता बाजार और राजबाड़ा क्षेत्र के आसपास के बाजारों में भी बाजार से दूर पार्किंग व्यवस्था (Parking Arrangement) करने के लिए स्थान चिह्नित करने के लिए कहा गया है। ये प्लानिंग बाजार खोलने के पहले की जा रही है, ताकि बाजार खुलते ही मॉब कंट्रोल (Mob Control) किया जा सके।

Share:

  • Samsung का लेटेस्‍ट वायरलेस वैक्यूम क्लीनर लॉन्‍च, जानें कीमत व फीचर्स के बारें में सबकूछ

    Mon Jun 7 , 2021
    इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Samsung ने अपना लेटेस्‍ट Bespoke Slim नामक अपना नया वायरलेस वैक्यूम क्लीनर लॉन्च किया है। सेमसंग कंपनी ने हाल ही में यह वारयलेस वैक्यूम क्लीनर मार्केट में उतारा है। जैसा कि इसके नाम से भी पता चलता है कि इस डिवाइस को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved