
नई दिल्ली । संसद के नए भवन के निर्माण के लिए धरोहर संरक्षण समिति ने सोमवार को मंजूरी दे दी है। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की इच्छा के अनुसार संसद के नए भवन का निर्माण साल 2022 तक पूरा कर लिया जाएगा। 2022 तक यानि आजादी के 75वें वर्ष में गणतंत्र दिवस की परेड नए केंद्रीय एवेन्यू में होगी। उन्होंने बताया कि सोमवार को नए भवन के निर्माण के लिए हेरिटेज कंजर्वेशन कमेटी ने मंजूरी दे दी है। निर्माण कार्य के लिए टेंडर प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में निर्माण कार्य शुरू करने के लिए धरोहर संरक्षण समिति की मंजूरी की बात कही थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 10 दिसम्बर को नए संसद भवन के निर्माण के लिए आधारशिला रखी और भूमिपूजन किया, जो 20,000 करोड़ रुपये की केंद्रीय विस्टा परियोजना का एक हिस्सा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved