
नई दिल्ली: नये संसद भवन (Parliament House) के छह द्वारों में से एक, गज द्वार (Gaj Dwar) पर खड़े एक अकेले पेड़ (Tree) को एसपीजी (SPG) ने सुरक्षा बाधा (Security Barrier) के रूप में चिन्हित किया है और शीघ्र ही इसे उखाड़कर परिसर के भीतर ही लगाया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) अक्सर गज द्वार का इस्तेमाल करते हैं.
इस पेड़ को दूसरे स्थान पर लगाने के इस निर्णय में कई एजेंसियां, विशेष सुरक्षा समूह, केंद्रीय लोक निर्माण विभाग और दिल्ली वन विभाग शामिल हैं. एसपीजी प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार है, जबकि सीपीडब्ल्यूडी केंद्र सरकार की प्राथमिक निर्माण एजेंसी है और उसे ही इस निर्णय को लागू करना है. दिल्ली वन विभाग को इस तरह के कदम को हरी झंडी देनी होती है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved