
नई दिल्ली (New Delhi)। गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2023) के अवसर पर मंगलवार से संसद के नए भवन (New Parliament Buildings) में कामकाज शुरू होगा। आज सभी सांसद नए भवन (MP enters new building) में प्रवेश करेंगे। यहीं लोकसभा और राज्यसभा (Lok Sabha and Rajya Sabha) की कार्यवाही (Proceedings) संचालित होगी। इस अवसर पर संसद का संयुक्त सत्र भी लगेगा। कुछ सांसद संबोधित भी करेंगे। आज के वक्ताओं में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Former Prime Minister Manmohan Singh) भी शामिल हैं।
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला संसद के सेंट्रल हॉल में एक समारोह का नेतृत्व करेंगे। संसद के नए भवन में पहले दिन की कार्यवाही में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, लोकसभा सांसद मेनका गांधी, उच्च सदन में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी, राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल और लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी जैसे दिग्गज सांसद शामिल होंगे और संसद को संबोधित करेंगे।
सेंट्रल हॉल समारोह से पहले ग्रुप फोटो होंगे। राज्यसभा और लोकसभा सांसदों के साथ ही एलएस सदस्यों की पुराने संसद भवन के प्रांगण में ग्रुप फोटो ली जाएंगी। लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 1.15 बजे शुरू होगी, जबकि राज्यसभा की बैठक 2.15 बजे नए भवन में होगी। पूरे कार्यक्रम की शुरुआत और समापन राष्ट्रगान से होगा।
नए संसद भवन में 19 सिंतबर के कामकाज का शेड्यूल:-
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved