img-fluid

संसद टीवी का यूट्यूब चैनल हैक, बाद में किया गया बहाल

February 15, 2022


नई दिल्ली । संसद टीवी (Parliament TV) का यूट्यूब चैनल (YouTube Channel) सोमवार की आधी रात (Monday Midnight) को हैक कर लिया गया (Hacked), लेकिन मंगलवार की सुबह (Tuesday Morning) इसे फिर से बहाल कर दिया गया (Again Restored)।


संसद टीवी ने एक बयान में कहा कि 15 फरवरी, 2022 (मंगलवार 1 बजे) को इस चैनल पर लाइव स्ट्रीमिंग सहित कुछ घोटालेबाजों द्वारा अनधिकृत गतिविधियों के कारण उसके यूट्यूब चैनल को हैक कर लिया गया। बयान में कहा गया है कि हालांकि, संसद टीवी की सोशल मीडिया टीम ने इस पर तुरंत काम किया और मंगलवार तड़के लगभग 3.45 बजे चैनल को बहाल कर दिया।

इसके अलावा, चैनल का नाम हमलावर द्वारा ‘एथेरियम’ में बदल दिया गया। संसद टीवी ने आगे कहा, भारतीय कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (सीईआरटी-इन), भारत में साइबर सुरक्षा घटनाओं पर प्रतिक्रिया देने के लिए नोडल एजेंसी है। उसने घटना की सूचना दी और संसद टीवी को सतर्क किया। उन्होंने यह भी बताया कि यूट्यूब ने सुरक्षा खतरों को स्थायी रूप से ठीक करना भी शुरू कर दिया है और इसे जल्द से जल्द बहाल किया जाएगा।

संसद सत्र के दौरान लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही का प्रसारण संसद टीवी करता है, जब कोई सत्र नहीं होता है, तो यह समसामयिक मामलों पर कार्यक्रमों और महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चाओं का प्रसारण करता है।संसद की कार्यवाही की लाइव स्ट्रीमिंग 2006 में शुरू की गई थी, जबकि राज्यसभा के लिए एक अलग टीवी चैनल 2011 में शुरू किया गया था। हाल ही में, दोनों चैनलों का विलय कर दिया गया और संसद टीवी के नाम से जाना जाने वाला एक नया चैनल 15 सितंबर, 2021 को लॉन्च किया गया।

Share:

  • डोनाल्ड ट्रंप के साथ चाय पीने की कीमत 37 लाख, फोटो के देने पड़ेंगे 22 लाख

    Tue Feb 15 , 2022
    वाशिंगटनः अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप किसी न किसी कारण से हमेशा से चर्चा में बने रहते हैं. इस बार वह अपने बयानों को लेकर नहीं, कमाई के कारण सुर्खियों में बने हुए हैं. राष्ट्रपति के पद से हटने के बाद भी व्यक्तिगत रूप से करोड़ों डॉलर की कमाई कर रहे हैं. फोटो और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved