img-fluid

Parliament: संसद का शीतकालीन सत्र आज से, हंगामेदार होने के आसार

December 04, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। संसद का शीतकालीन सत्र (Parliament winter session) सोमवार से शुरू हो रहा है। इसके बेहद हंगामेदार (Chaotic.) रहने के आसार हैं। तीन राज्यों के विधानसभा चुनावों (Assembly elections) में मिली हार से निराश विपक्ष एकजुट होकर सत्तारूढ़ भाजपा पर बेरोजगारी, महंगाई, मणिपुर हिंसा और जांच एजेंसियों के इस्तेमाल को लेकर हमला बोलेगी। वहीं शानदार जीत से उत्साहित भाजपा आक्रामक तरीके से विपक्ष पर पलटवार करेगी। सत्र के दौरान कई अहम बिलों के अलावा तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद महुआ मोइत्रा (Trinamool Congress (TMC) MP Mahua Moitra.) के निष्कासन की सिफारिश वाली रिपोर्ट भी पेश किए जाने की उम्मीद है।


कांग्रेस को तीन राज्यों में करारी हार
विपक्षी इंडिया गठबंधन (India Alliance) के नेता संसद के अंदर और बाहर भाजपा से मुकाबले की अपनी रणनीति तैयार करने के लिए सोमवार सुबह बैठक करेंगे। कांग्रेस को तीन राज्यों में करारी हार मिली है। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि अगर विपक्ष ने संसद को बाधित किया तो उसे इससे भी बुरे नतीजे भुगतने होंगे।

विधायी एजेंडा पेश
सरकार ने शीतकालीन सत्र की 15 बैठकों के लिए भारी-भरकम विधायी एजेंडा पेश किया है। इसमें औपनिवेशिक युग के आपराधिक क़ानूनों को बदलने के लिए प्रमुख विधेयक व चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति के लिए मसौदा कानून शामिल है। साथ ही सांसद महुआ के निष्कासन को लेकर संसदीय आचार समिति की सिफारिश भी संसद में पेश की जाएगी। कहा जा रहा है कि सरकार समिति की सिफारिश अपनाने के लिए लोकसभा में प्रस्ताव पेश करेगी।

इंडिया गठबंधन दलों के नेताओं की मुलाकात
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चुनाव परिणामों के बाद इंडिया गठबंधन एक बार फिर चर्चा में आ गया है। सोमवार को गठबंधन दलों के संसदीय दल के नेता कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे से उनके चैंबर में मुलाकात करेंगे। सभी विपक्षी नेता संसद में अपनी फ्लोर रणनीति पर चर्चा करेंगे।

Share:

  • एलन मस्क ने चार साल बाद लॉन्च किया टेस्ला साइबरट्रक, कीमत 60 प्रतिशत तक ज्यादा महंगी

    Mon Dec 4 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । मूल रूप से 2019 में पेश की गई टेस्ला साइबरट्रक (tesla cybertruck) को आखिरकार चार साल बाद लॉन्च किया गया। जिसमें सीईओ एलन मस्क (CEO Elon Musk) ने ऑस्टिन, टेक्सास में कंपनी के कारखाने में ग्राहकों को वाहन का पहला बैच डिलीवर किया। हालांकि, डिलीवरी की तारीख (शुरुआत में 2021 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved