
नई दिल्ली. संसद (Parliament) के शीतकालीन सत्र (winter session) से पहले सरकार (Government) ने रविवार को एक सर्वदलीय बैठक (all-party meeting) बुलाई है. बैठक में सत्र के दौरान सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चले, इसके लिए संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू सभी दलों से सहयोग की अपील करेंगे. सोमवार से शुरू होने वाला ये सत्र 19 दिसंबर तक चलेगा. इसके अलावा ‘इंडिया ब्लॉक’ ने भी अपनी रणनीति तय करने के लिए सोमवार को बैठक बुलाई है.
संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार (1 दिसंबर) से शुरू होगा जो कि 19 दिसंबर तक चलेगा. सत्र से ठीक एक दिन पहले आज रणनीतिक बैठकों का दौर शुरू हो चुका है. सरकार ने आज सुबह 11 बजे संसद भवन में सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है. इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू करेंगे. सरकार सभी दलों से दोनों सदनों के सुचारू संचालन के लिए सहयोग की अपील करेगी.
सर्वदलीय बैठक के बाद शाम 4 बजे लोकसभा और राज्यसभा की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी (BAC) की अलग-अलग बैठकें होंगी, जिसमें सत्र के कैलेंडर और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के लिए समय निर्धारित किया जाएगा. दूसरी तरफ विपक्ष पूरी तरह हमलावर मोड में है. कल सुबह 10 बजे INDIA ब्लॉक के फ्लोर लीडर्स की महत्वपूर्ण बैठक राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के चैंबर में होगी. इसमें सत्र की रणनीति तय की जाएगी.
शीतकालीन सत्र में सरकार अपने विधेयकों पर चर्चा करेगी. जबकि विपक्ष कई मुद्दों को उठाएगा, खासकर SIR को लेकर टकराव होने की आशंका है. विपक्ष के एजेंडे में सबसे ऊपर- मणिपुर हिंसा, महंगाई-बेरोजगारी और कई मुद्दे हैं.
वहीं, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने सोशल मीडिया पर अपील की है कि विपक्षी दल पूरे उत्साह से सदन की कार्यवाही में हिस्सा लें और जीवंत संसदीय परंपरा को मजबूत करें.
‘हम उठाएंगे कुछ मुद्दे… जिन्हें महत्व दिया जाना चाहिए’, बोले DMK सांसद तिरुचि
संसद के शीतकालीन सत्र से पहले सोमवार को होने वाली सर्वदलीय बैठक पर डीएमके सांसद तिरुचि शिवा ने कहा कि संसद की कार्यवाही सुचारू रूप से चले, ये सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने सोमवार को एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है. हम कुछ ऐसे मुद्दे उठाएंगे, जिन्हें संसद में बहस के दौरान महत्व दिया जाना चाहिए.
सर्वदलीय बैठक से स्पष्ट होगा SIR पर विपक्ष का रुख, बोले निशिकांत दुबे
BJP सांसद निशिकांत दुबे कहते हैं, ‘रविवार को संसद की बैठक है, उसके बाद ही हम बता पाएंगे कि विपक्षी दलों का एसआईआर पर क्या रुख है. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि चुनाव आयोग द्वारा कराई जा रही एसआईआर उसके अधिकार क्षेत्र में है. बिहार में ऐसा कोई मामला नहीं है, जहां एसआईआर से किसी का नाम हटाया गया हो. ये चुनाव भारतीय वोटों से होगा, बांग्लादेशी या विदेशी वोटों से नहीं. एसआईआर का विरोध वे लोग कर रहे हैं जो विदेशी ताकतों के साथ मिलकर भारतीय चुनावों को प्रभावित करते हैं.’
शीतकालीन सत्र: सर्वदलीय बैठक आज
केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले रविवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है. बैठक में सत्र के दौरान दोनों सदनों के सुचारू कार्य को सुनिश्चित करने के लिए चर्चा होगी. बैठक में केंद्रीय मंत्री सभी राजनीतिक दलों के फ्लोर नेताओं से बातचीत करेंगे. मंत्री ने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से विपक्ष से सहयोग की अपील की है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved