
नई दिल्ली: लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मोदी सरकार (Modi Goverment) की मेक इन इंडिया (Make In India) योजना को लेकर एक बार फिर निशाना साधा है. उन्होंने शनिवार (19 जुलाई, 2025) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि क्या आप जानते हैं कि भारत में बने ज़्यादातर TVs का 80 प्रतिशत हिस्सा चीन (China) से आता है?
राहुल गांधी ने कहा कि ‘मेक इन इंडिया’ के नाम पर हम सिर्फ असेंबल (Montage) कर रहे हैं, असली मैन्युफैक्चरिंग (Manufacturing) नहीं. उन्होंने कहा कि iPhone से लेकर TV तक के पुर्ज़े (Spare Parts) विदेश से आते हैं, हम बस उन्हें जोड़ते हैं.
मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि छोटे उद्यमी निर्माण करना चाहते हैं, लेकिन न नीति है, न सपोर्ट. उल्टा भारी टैक्स और चुने हुए कॉरपोरेट्स का एकाधिकार, जिसने देश के उद्योग को जकड़ रखा है. जब तक भारत उत्पादन में आत्मनिर्भर नहीं बनता, रोज़गार, विकास और “Make in India” की बातें सिर्फ भाषण रहेंगी. उन्होंने आगे कहा कि जमीनी बदलाव चाहिए ताकि भारत असेंबली लाइन से निकलकर असली मैन्युफैक्चरिंग पावर बने और चीन को बराबरी की टक्कर दे सके.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved