
सुबह-सुबह निगम की कार्रवाई, पोलोग्राउंड क्षेत्र में दस फैक्ट्रियों के हिस्से सौ फीट चौड़ी सडक़ में हैं बाधक, चार पर स्टे होने के कारण नहीं करेंगे कार्रवाई
इन्दौर। एमआर-4 (MR-4) में बाधक (barrier) पोलोग्राउंड (Pologrounds) की फैक्ट्रियों (Factories) के हिस्से ढहाने की कार्रवाई आज सुबह-सुबह निगम (Corporation) की टीम द्वारा पुलिस बल साथ लेकर की गई। दस फैक्ट्रियों के हिस्से सडक़ की जद में आ रहे थे और सौ फीट चौड़ी सडक़ बनाई जाना है। पहले भी यहां फैक्ट्रियों के हिस्से हटाने को लेकर चर्चा हुई थी, लेकिन सहमति नहीं बन पाई थी। आज सुबह जेसीबी और पोकलेन की मदद से ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी। चार फैक्ट्रियों पर स्टे है। इसके चलते वहां कार्रवाई नहीं की जा रही है।
इन फैक्ट्रियों पर की गई कारवाई
नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक आज सुबह फैक्ट्रियों के पक्के हिस्से, शेड और अन्य कब्जे हटाने की 6 फैक्ट्रियों पर कार्रवाई की गई। इनमें कार्तिक एप्रैल, नवनीत पेपर मिल्स, प्लास्टिक एजेंसी, कनिका फर्म, जानसन एंड जानसन आइसक्रीम, साजनश्री एप्रैल आदि के बाधक हिस्से हटाए गए। अधिकारियों का कहना है कि उक्त सडक़ के आगे के हिस्से में कई जगह साइड क्लीयर है और फैक्ट्रियों की बाउंड्रीवाल बनी है। एक-दो जगह पक्के निर्माण हैं, जिन्हें बाद में हटाने की कार्रवाई होगी। एमआर- 4 के कई हिस्सों में सडक़ निर्माण चल रहा है और यह सडक़ रेलवे स्टेशन से एमआर-10 तक बनाई जाएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved