img-fluid

इंदौर से भांग खाकर फ्लाइट में चढ़ा यात्री, हवा में विमान का इमरजेंसी गेट खोलने लगा

May 27, 2024

  • इंदौर से हैदराबाद जाने वाली फ्लाइट में 21 मई को हुई घटना, हैदराबाद में यात्री को पुलिस को सौंपा

इंदौर। इंदौर से हैदराबाद जाने वाली इंडिगो एयर लाइंस की फ्लाइट में पिछले दिनों एक अजीबोगरीब घटना हुई। इंदौर से हैदराबाद जाने के लिए विमान में चढ़ा एक यात्री बीच रास्ते विमान का इमरजेंसी गेट खोलने लगा। बताया जा रहा है कि उसने भांग खा ली थी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह घटना 21 मई की है, लेकिन कल ही इसका खुलासा हुआ। इंडिगो एयर लाइंस की फ्लाइट दोपहर 12.15 बजे इंदौर से रवाना होकर 1.35 बजे हैदराबाद पहुंचती है। 21 मई को एक यात्री जिसका नाम अनिल पाटिल निवासी चंद्रगिरिनगर हैदराबाद है, अपने दो दोस्तों के साथ हैदराबाद जाने वाली इस फ्लाइट में सवार हुआ।


वे उज्जैन में महाकाल के दर्शन के लिए आए थे और वापस हैदराबाद लौट रहे थे। फ्लाइट में सवार होने से पहले अनिल ने भांग खा ली थी। इसके कारण फ्लाइट में सवार होने के बाद ही वह अजीब हरकतें करने लगा। इस पर स्टाफ ने उसे सख्ती से अलग सीट पर बैठा दिया और शांत न रहने पर विमान से उतारने की चेतावनी भी दी। इस पर कुछ देर वह शांत रहा, लेकिन विमान के रवाना होने के बाद दोबारा वह बहकी हरकतें करने लगा। विमान के हैदराबाद पहुंचने से पहले ही वह विमान में घूमने लगा और इमरजेंसी गेट खोलने का प्रयास करने लगा। इस पर स्टाफ व अन्य यात्रियों ने उसे रोका तो वो उनसे बदतमीजी भी करने लगा। विमान के हैदराबाद पहुंचते ही यात्रियों की जान जोखिम में डालने के आधार पर उसे हैदराबाद पुलिस को सौंप दिया। जिस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

Share:

  • शहर तप रहा लेकिन मासूमों को नहीं दी जा रही स्कूल से छुट्टी

    Mon May 27 , 2024
    6 साल तक के 1 लाख 80 हजार मासूम अनदेखी का शिकार आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं पर टारगेट प्रेशर, घर-घर से निकालकर ला रहीं मासूमो को इंदौर। एक तरफ तो सूरज के तेवर शबाब पर होने के कारण शहर तप रहा है। हर दिन 40 से 45 डिग्री तक तापमान लू की तपन बढ़ा रहा है। जहां […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved