यात्रियों को खिडक़ी तोडक़र बाहर निकालना पड़ा
इंदौर। आज सुबह बेस्ट प्राइज (Best Price) के सामने एक यात्री बस (Passenger Bus) अनियंत्रित होकर नाले में उतर गई। उसमें सवारियां (Passengers) बैठी हुई थी, जिन्हें खिड़कियों (Windows) से बाहर निकाला गया। कुछ सवारियों को चोटे आई है।

मिली जानकारी के अनुसार इंदौर (Indore) देवास (Dewas) के बीच चलती है। बेस्ट प्राइज के सामने ओवरब्रीज ( Overbridge) के पास बने बारिश के पानी के निकास के लिए बने नाले में मार्वल ट्रेवल्स (Marvel Travels) की यात्री बस उतर गई। बस में करीब 25 यात्री सवार थे, जिनमें महिलाएं तथा बच्चे सवार थे। घटना के बाद मौके पर जमा भीड़ ने यात्रियों की मदद की और उन्हें खिड़कियों से बाहर निकाला। पुलिस का कहना है कि बस के सामने एक बाइक सवार आ गया था, जिसके चलते बस चालक ने एकाएक ब्रेक लगाए और बस नाले में उतर गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved