img-fluid

जर्मनी में डिरेल हुई पैसेंजर ट्रेन, 100 यात्री थे सवार, 3 लोगों की मौत और कई घायल

July 29, 2025

म्यूनिख। जर्मनी (Germany) में पैसेंजर ट्रेन (Passenger train) के पटरी से उतर जाने (Derail) से 3 लोगों (3 People) की मौत हो गई और कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं। रेलवे अधिकारियों ने यह जानकारी दी। संघीय और स्थानीय पुलिस ने बताया कि म्यूनिख (Munich) से लगभग 158 किलोमीटर पश्चिम में रीडलिंगन (Riedlingen) के पास यह दुर्घटना हुई। इसके कारणों की जांच की जा रही है। दुर्घटनास्थल की तस्वीरों में ट्रेन के कुछ हिस्से पलटे हुए दिखाई दे रहे हैं।


रिपोर्ट के मुताबिक, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस हादसे में कितने लोग घायल हुए हैं। शाम 6 बजकर 10 मिनट पर जंगली इलाके में ट्रेन के कम से कम दो डिब्बे पटरी से उतर गए। उस समय ट्रेन में लगभग 100 लोग सवार थे। बाडेन वुर्टेनबर्ग राज्य (State of Baden Württemberg) के गृह मंत्री थॉमस स्ट्रोबल ने कहा, ‘यहां भारी बारिश हुई है। इसलिए इस संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता कि भारी बारिश या भूस्खलन दुर्घटना का कारण हो सकते हैं। जांच जारी है।’

पीड़ितों के प्रति जताया शोक
जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट साझा करते हुए कहा कि वह पीड़ितों के प्रति शोक और उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं। जर्मनी की प्रमुख राष्ट्रीय रेल संचालन कंपनी डॉयचे बान ने एक बयान में कहा कि वह जांचकर्ताओं के साथ सहयोग कर रही है। कंपनी ने पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

Share:

  • आपका ज़मीर मर गया क्या? भारत-PAK के बीच क्रिकेट मैच को लेकर सरकार पर बरसे ओवैसी

    Tue Jul 29 , 2025
    नई दिल्‍ली । ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी(chief asaduddin owaisi) ने सोमवार को लोकसभा(Lok Sabha) में सरकार(Government) पर तीखा हमला बोला है। ओवैसी ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि जब खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते और दोनों देशों के बीच व्यापार भी पूरी तरह से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved