img-fluid

पटरी से उतरी पैसेंजर ट्रेन, तेज धमाके की आवाज सुनकर मचा हड़कंप

February 25, 2025

नई दिल्ली। दिल्ली-अंबाला रेलवे ट्रैक (Delhi-Ambala Railway Track) पर हरियाणा के करनाल जिले (Karnal district of Haryana) के नीलोखेड़ी में अचानक एक पैसेंजर ट्रेन पटरी से उतर गई। ट्रेन यात्रियों को लेकर कुरुक्षेत्र से दिल्ली (Kurukshetra to Delhi) जा रही थी। पैसेंजर ट्रेन की 1 बोगी पटरी से उतर गई। हालांकि तेज धमाके की आवाज सुनकर ट्रेन को रोक दिया गया, जिससे बड़ा हादसा बच गया। इसके बाद ट्रेन में सवार यात्रियों को सुरक्षित नीचे उतारा गया। फिलहाल ट्रेन डिरेल होने की वजह का पता नहीं लग सका है।

रेलवे के अधिकारी मामले की जांच में जुटे हैं। इस दौरान रेलवे ट्रैक पर आवागमन बाधित हो गया। रेलवे के इंजीनियर और कर्मचारी ट्रेन की मरम्मत में जुटे हैं। मौके पर पहुंचे रेलवे अधिकारियों ने बताया कि किसी भी यात्री को चोट नहीं लगी है। ट्रेन में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। एक कोच में तकनीकी दिक्कत आई थी। अंबाला-दिल्ली का एक रूट प्रभावित हुआ है। दूसरा रेलवे ट्रैक क्लीयर है। एक यात्री ने बताया कि चलती ट्रेन का डिब्बा अचानक ट्रैक से उतर गया। वे लोग पानीपत के लिए रवाना हुए थे। अचानक हादसे के बाद तेज धमाका हुआ।


ट्रेन रुकने के बाद सभी यात्री नीचे उतर गए। उत्तराखंड में भी ट्रेन डिरेल करने की कोशिश को नाकाम किया गया था। बिलासपुर रोड रुद्रपुर सिटी स्टेशन की 43/10-11 रेलवे लाइन पर बलवंत एनक्लेव कॉलोनी के पास किसी ने टेलीकॉम का पुराना लोहे का 7 मीटर लंबा खंबा रख दिया था। इस दौरान दून एक्सप्रेस के लोको पायलट ने ट्रेन को इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोक लिया था। इसी तरह की घटना उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में भी सामने आई थी।

Share:

  • MP: किसान ने खेत पर जाने के लिए मांगा हेलीकॉप्टर, जनसुनवाई में कलेक्टर से की मांग

    Tue Feb 25 , 2025
    नीमच: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के नीमच (Neemuch) से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक किसान ने जनसुनवाई में कलेक्टर (Collector) से हेलीकॉप्टर की मांग कर डाली. किसान ने खेत पर जाने के लिए कलेक्टर से हेलीकॉप्टर मांग लिया, जिसे सुनकर वहां मौजूद लोगों के होश उड़ गए. जानकारी के अनुसार पीड़ित […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved