
जबलपुर। डुमना एयरपोर्ट पर सुबह यात्री उस वक्त भड़क उठे, जब उन्हें फफूंद लगा ड्रिंक दिया गया। नाराजगी की वजह यही अकेली नहीं थी, दरअसल दो दिनों से लगातार बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट को कैंसिल किए जाने से भी यात्री नाराज थे। यात्रियों ने प्रबंधन को खरी-खोटी भी सुनाई। यात्रियों का कहना था कि पहले लंबे समय तक फ्लाइट का समय बदलने की बात कही जाती रही और फिर उसे कैंसिल कर दिया गया।
लगातार दो दिन से परेशान हो रहे यात्री उस वक्त और भड़क गए, जब उन्होंने काउंटर से कोल्डड्रिंक लिया और उसमें फफूंद मिली। इस दौरान यात्रियों ने गुस्से में तत्काल प्रबंधन बुलाया और जमकर भडके। फ्लाइट के कैंसिल होने की वजह भी स्पष्ट नहीं की गई और यात्रियों की शंका को दूर न किए जाने से नाराजगी बढ़ती गई। हालाकि प्रबंधन की ओर से समझाइश की पूरी कोशिश की गई, मगर यात्रियों की नाराजगी बनी रही।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved