
इंदौर, विकाससिंह राठौर। इंदौर से हवाई यात्रियों और उड़ानों के बढऩे का सिलसिला लगातार जारी है, लेकिन इसके विपरीत शहर से हवाई कार्गो (माल परिवहन) में लगातार कमी आ रही है। इस साल के शुरुआती छह महीनों की तुलना पिछले साल से करें तो यह कमी साफ देखी जा सकती है। इस साल जनवरी से जून के बीच इंदौर से 5165 मीट्रिक टन कार्गो का परिवहन हुआ, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह मात्रा इससे 149 मीट्रिक टन ज्यादा थी।
यह खुलासा हाल ही में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक इंदौर से जनवरी से जून 2023 के बीच 5165 मीट्रिक टन कार्गो का परिवहन हुआ, जबकि इसी अवधि में यानी जनवरी से जून 2022 के बीच इंदौर से 5314 मीट्रिक टन कार्गो का परिवहन हुआ था। आंकड़ों से अधिकारी भी हैरान हैं। जबकि पिछले साल इंदौर सहित देश-दुनिया में कोरोना के कारण हर चीज प्रभावित थी। वहीं इस साल स्थिति सामान्य होने के बाद भी माल परिवहन में कमी आना चिंतनीय माना जा रहा है।
उड़ानों और यात्रियों की संख्या में लगातार हो रही बढ़ोतरी
ऐसा नहीं है कि शहर से उड़ानों की संख्या कम होने से कार्गो में कमी आई है। इसके उलट इस साल यात्री और उड़ानों की संख्या में ऐतिहासिक वृद्धि हुई है। मई माह में तो इंदौर एयरपोर्ट के 86 सालों के इतिहास के सर्वाधिक यात्री और उड़ानों का रिकार्ड बना है। मई 2023 में इंदौर से 2542 उड़ानों से 3 लाख 25 हजार 326 यात्रियों ने सफर किया था, जो अब तक का यात्री और उड़ानों का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इसके बाद भी माल परिवहन में कमी आई है।
सुविधाएं भी बढ़ीं, लेकिन कार्गो नहीं
पिछले सालों की तुलना में इस समय इंदौर एयरपोर्ट पर कार्गो से जुड़ी सुविधाओं में लगातार बढ़ोतरी हुई है। पिछले साल ही जहां नया इंटरनेशनल कार्गो टर्मिनल शुरू हुआ था, वहीं इस साल कुछ समय पहले ही डोमेस्टिक कार्गो टर्मिनल भी शुरू हो चुका है। इसके बाद इंदौर से कार्गो परिवहन की क्षमता भी तीन गुना से ज्यादा बढ़ चुकी है। ऐसे में कार्गो परिवहन में कमी आना समझ से परे है।
एक नजर दो सालों के शुरुआती छह महीनों पर
माह 2023 2022
जनवरी 817 833
फरवरी 783 796
मार्च 940 867
अप्रैल 872 899
मई 900 1007
जून 853 912
कुल 5165 5314
(जानकारी एयरपोर्ट अथॉरिटी के अनुसार, आंकड़े मीट्रिक टन में)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved