
भोपाल: वाराणसी (Varanasi) से मुंबई (Mumbai) जा रही अकासा एयरलाइंस (Akasa Airlines) की फ्लाइट (Flight) की आज अचानक भोपाल (Bhopal) में इमरजेंसी लैंडिंग (Emergency Landing) कराई गई. दरअसल फ्लाइट में एक यात्री की तबीयत बिगड़ गई, जिससे विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी. यात्री को हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
एयरपोर्ट के डायरेक्टर के अनुसार अकासा एयरलाइंस की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग सुबह 11.30 बजे हुई थी. विमान में किसी यात्री की तबीयत खराब होने की सूचना के चलते यह लैंडिंग की गई. मृतक (82) दशरथ गिरी बताया जा रहा है. वाराणसी से फ्लाइट ने सुबह 9.50 बजे मुंबई के लिए उड़ान भरी थी. शेड्यूल के अनुसार दोपहर 12.50 बजे मुंबई एयरपोर्ट पर लैंड करना थी, लेकिन यात्री की अचानक तबीयत खराब होने की वजह से सुबह 11.30 बजे भोपाल एयरपोर्ट पर लैंडिंग हुई. बताया जा रहा है इस फ्लाइट में 183 पैसेंजर्स मौजूद थे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved