img-fluid

यात्रीगण कृपया ध्‍यान दें: ट्रेन में चाय पीने वाले ये वीडियो जरूर देख लें, बर्तनों की सफाई होती है कि नहीं ?

January 25, 2025

मुंबई। ट्रेन (Train) की लंबी यात्रा के दौरान खाना-पीना (Food and Drink) आम बात है। कुछ यात्री घर से ही सारी व्यवस्थाएं लेकर चलते हैं, तो कुछ ट्रेन में घूमने वाले वेंडर्स (Vendors) के भरोसे होते हैं। अब इन्हीं यात्रियों के भरोसे का फायदा कुछ ऐसे वेंडर्स उठाते हैं, जिन्हें सुरक्षा और सफाई से कोई लेना देना नहीं होता। हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसने रेलवे यात्रियों को चिंता में डाल दिया है।

एक इंस्टाग्राम यूजर ने वीडियो शेयर किया है। कुछ सेकंड्स के इस वीडियो में नजर आ रहा है कि एक शख्स टॉयलेट में बैठा हुआ है और चाय का कंटेनर साफ कर रहा है। दावा किया जा रहा है कि टॉयलेट ट्रेन की है और वीडियो में नजर आ रहा शख्स टॉयलेट की जेट स्प्रे से कंटेनर को साफ कर रहा है। यूजर ने कैप्शन लिखा, ‘ट्रेन की चाय।’


 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayub (@yt_ayubvlogger23)


वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा है। एक यूजर ने लिखा, ‘यह एकदम बेकार है। कैसे कोई ऐसी चाय पी सकता है, जो इस तरह की स्थिति में तैयार की गई है।’ वहीं, एक अन्य यूजर ने तो ट्रेन में खाने-पीने की कोई भी चीज खरीदने की सलाह दे रहे हैं। उन्होंने लिखा, ‘इसलिए ट्रेन का भोजन करने से बचना चाहिए। यह सिर्फ टेस्ट की ही बात नहीं है, बल्कि सफाई की बात भी है।’

फिलहाल, यह साफ नहीं हो सका है कि यह घटना किस रेलवे स्टेशन और ट्रेन की है। साथ ही वीडियो कब का है यह भी साफ नहीं हो सका है। लाइव हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

Share:

  • MP: Paulina of Poland fell in love with Sarang after eating Nimari food, got married

    Sat Jan 25 , 2025
    Khandwa. A unique love story has emerged from Khandwa in Madhya Pradesh (MP). Everyone is surprised to hear it. This love story is like the Bollywood film The Lunch Box, which reached the heart through the stomach. Actually Sarang Shukla of Khandwa district and Paulina of Poland were studying together in a university in Scotland. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved