
Indian Railways : अक्सर रेल से सफर करने वालों यात्रियों के लिए यह खबर बेहद काम की है. भारतीय रेलवे लगातार पैसेंजर की सुविधाओं पर ध्यान दे रही है. पिछले दिनों रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने खजुराहो और दिल्ली के बीच वंदेभारत ट्रेन (Vande Bharat Train) शुरू करने की बात कही. खजुराहो में आयोजित एक कार्यक्रम में रेल मंत्री ने बताया था कि छतरपुर और खजुराहो में रेक प्वॉइंट्स स्वीकृत हुए हैं.
75 शहरों को वंदे भारत से जोड़ने का प्लान
आपको बता दें सरकार देश के 75 शहरों को वंदे भारत ट्रेन से जोड़ने के लिए तेजी से काम कर रही है. इसके लिए इंटीग्रल , चेन्नई (ICF Chennai) में तेजी से काम चल रहा है. यहां पर 75 और वंदे भारत ट्रेनों के कोच का प्रोडक्शन किया जा रहा है. नई ट्रेनें पुराने मॉडल की तुलना में ज्यादा एडवांस होंगी. इनमें यात्रियों की सुविधा के लिए पहले से ज्यारा सुविधाएं दी गई हैं.
वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनेगा खजुराहो
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने खजुराहो स्टेशन के पुनर्विकास की भी बात कही. उन्होंने कहा कि इस स्टेशन को वर्ल्ड लेवल के तौर पर विकसित किया जाएगा. वन स्टेशन, वन प्रोडेक्ट योजना को भी विस्तार दिया जा रहा है. इसके पीछे स्थानीय उत्पादों को स्टेशनों के जरिए बाजार दिया जा सकेगा.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved