
डेस्क। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (Australia and England) के बीच तीसरा टेस्ट (Test) मुकाबला एशेज सीरीज (Ashes Series) के एडिलेड के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को जीतने के लिए 435 रनों का टारगेट दिया है। अब चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने 6 विकेट के नुकसान पर 207 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम टेस्ट में ड्राइविंग सीट पर है और उसके लिए कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने अच्छा प्रदर्शन भी किया है और एक खास रिकॉर्ड भी बनाया है।
पैट कमिंस ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में तीन विकेट झटके थे। इसके बाद दूसरी पारी में वह अभी तक तीन विकेट ले चुके हैं। इस तरह से कुल मिलाकर मैच में 6 विकेट झटक चुके हैं और इसी के साथ टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने कप्तान के तौर पर अपने 150 विकेट पूरे कर लिए हैं। वह ऐसे दूसरे टेस्ट कप्तान बने हैं, जिन्होंने टेस्ट में कप्तान रहते हुए 150 प्लस विकेट हासिल किए हैं। उनसे पहले पाकिस्तानी दिग्गज इमरान खान ने ऐसा किया था। इमरान ने टेस्ट कप्तान के तौर पर कुल 187 विकेट लिए थे।
पैट कमिंस साल 2021 में ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान बने थे और उसके बाद से ही उन्होंने उन्होंने टीम इंडिया के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। वह अभी तक टीम के लिए 38 टेस्ट मैचों में कुल 151 विकेट हासिल कर चुके हैं, जिसमें 9 बार पांच विकेट हॉल शामिल रहे हैं। पैट कमिंस ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए साल 2011 में टेस्ट में डेब्यू किया था और इसके बाद से ही वह टीम की अहम कड़ी बने हुए हैं। उन्होंने अभी तक 72 टेस्ट मैचों में कुल 315 विकेट झटके हैं। उनकी लाइन लेंथ बहुत ही सटीक होती है और वह दुनिया के किसी भी बल्लेबाजी आक्रमण को ध्वस्त कर सकते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved