
नई दिल्ली। वेब सीरीज (Web series) ‘पाताल लोक’ (paataal lok) में हथौड़ा त्यागी का दमदार किरदार निभाने के बाद अभिनेता अभिषेक बनर्जी (Actor Abhishek Banerjee) की जिंदगी पूरी तरह से बदल गई है। अब सीरीज के एक साल पूरे होने पर अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) ने इस बारे में बात की है।
अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) एक इंटरव्यू में ‘पाताल लेक’ में निभाए गए अपने किरदार के बारे में बताते हुए कहा कि उनकी सफलता में इस सीरीज का बड़ा योगदान है। अभिषेक ने बताया कि, ‘पाताल लोक के बाद वाकई जिंदगी बदल गई है। इससे पहले सभी मानते थे कि मैं एक कॉमिक एक्टर हूं लेकिन शो के बाद सभी ने मेरी ऐक्टिंग स्किल को नोटिस किया। अब लोग मुझे सीरियस एक्टर कहने लगे हैं।’
अभिषेक ने बताया, ‘कुछ लोग हैरान थे कि मैं हथौड़ा त्यागी का रोल कर सकता था क्योंकि बहुत कम लोग जानते हैं कि मैंने पहले ही अज्जी में डार्क किरदार निभाया था। मैंने हमेशा सोचा था कि ड्रामा मेरी खूबी है लेकिन क्योंकि मैंने जो कॉमिक रोल्स किए, वो बॉक्स ऑफिस पर हिट हो गए और हर कोई मुझे ऐसे ही देखने लगा।’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved