img-fluid

Patanjali Supreme Court: निर्देशों के उल्लंघन पर फिर बाबा रामदेव को लताड़ा, अब क्या-क्या बोला सुप्रीम कोर्ट

April 18, 2024

नई दिल्‍ली (New Delhi)। योग गुरु बाबा रामदेव(yoga guru baba ramdev) को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court)से फिर फटकार (Damnation)लगी। इस बार सहयोगी बालकृष्ण (associate balkrishna)के साथ दोबारा माफी मांगने(apologize again) गए पतंजलि प्रमुख के ‘एटीट्यूड’ पर अदालत ने सवाल उठाए। शीर्ष न्यायालय का कहना है कि आपने तीन बार निर्देशों का उल्लंघन किया है। रामदेव और बालकृष्ण का कहना है कि वह सार्वजनिक रूप से माफी मांगने के लिए तैयार हैं।

योग पर की तारीफ, उल्लंघन पर लताड़ा


मंगलवार को शीर्ष अदालत में पतंजलि आयुर्वेद के खिलाफ जारी अवमानना केस पर सुनवाई हुई। मामले की सुनवाई कर रहीं जस्टिस हिमा कोहली और जस्टिस ए अमानुल्लाह की बेंच ने कहा कि उन्होंने योग के लिए काफी कुछ किया है। बेंच का कहना है, ‘आपने योग के लिए जो किया है, उसपर हम आपका सम्मान करते हैं।’

इधर, रामदेव बाबा ने भी साफ किया है कि उनका मकसद सुप्रीम कोर्ट की गरिमा को कम करना नहीं था। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि वह भविष्य में और भी ज्यादा सतर्क रहेंगे। सुनवाई के दौरान जस्टिस अमानुल्लाह ने कहा कि कानून सभी के लिए बराबर है। कोर्ट ने कहा, ‘हमने अब तक तय नहीं किया है कि आपको माफ करना है या नहीं। आपने तीन बार (निर्देशों का) उल्लंघन किया है।’

उन्होंने आगे कहा, ‘हम पिछले आदेशों पर भी विचार कर रहे हैं। आप इतने भोले नहीं हैं कि आपको नहीं पता कि कोर्ट में क्या हो रहा है।’ साथ ही अदालत ने अगली सुनवाई की तारीख 23 अप्रैल तय की है। रामदेव और बालकृष्ण दोनों को ही कोर्ट में पेश होने के आदेश दिए गए हैं। योग गुरु ने कहा, ‘मुझे न्यायपालिका में पूरा भरोसा है।’

दो बार कोर्ट का इनकार

खास बात है कि इससे पहले बाबा रामदेव दो बार माफी मांग चुके हैं, लेकिन अदालत ने उन्हें स्वीकार करने से इनकार कर दिया। बीते सप्ताह हुई सुनवाई के दौरान अदालत ने योग गुरु के साथ-साथ उत्तराखंड सरकार को भी जमकर फटकार लगाई थी।

Share:

  • Crew Box Office Day 20: तीसरे बुधवार घटी 'क्रू' की कमाई, जानें अब तक कितने करोड़ कमा लिया

    Thu Apr 18 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi)। डायरेक्टर राजेश ए कृष्णन (Director Rajesh A Krishnan)की फिल्म ‘क्रू’ ने 28 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक (hitting theaters)दी थी। इस फिल्म में बॉलीवुड तीन दमदार (bollywood three strong)अदाकाराओं यानी करीना कपूर खान, तब्बू और कृति सेनन ने अपनी दमदार एक्टिंग(strong acting) से हर किसी का दिल जीता। ‘क्रू’ में तीनों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved