img-fluid

पटना में पाथ-वे नदी में समाया, गंगा के उफनाने से बढ़ी मुसीबत

September 14, 2025

पटना। गंगा नदी का जलस्तर बढ़ (River Ganga increased) जाने के कारण एक बार फिर से गंगा पाथ-वे  (Ganga Path-way) के संपर्क पथ पर वाहनों का परिचालन रोक दिया गया है। अनुमंडल के भद्रघाट, महावीर घाट, नौजर घाट समेत अन्य घाटों पर गंगा नदी के जलस्तर में अचानक आई वृद्धि से गंगा नदी का पानी गंगा किनारे पाथ-वे पर चढ़ गया है। महावीर घाट पर तो यह पानी घुटने तक है। ऐसे में पूजा पाठ, गंगा स्नान करना खतरे से खाली नहीं है। वहीं महावीर घाट पाथ-वे से दक्षिण बने मंदिर की सीढ़ियों पर भी पानी चढ़ जाने से मंदिर का मुख्य द्वार बंद कर दिया गया है।

इधर भद्रघाट व अशोक राजपथ से महावीर घाट पाथ-वे से कंगन घाट की ओर जानेवाले वाहन, बाइक सवार समेत अन्य छोटी वाहन सवार इसी पानी मे घुस कर अपने गंतव्य स्थान तक जा रहे हैं। स्थिति यह है कि पाथ-वे पूरी तरह से गंगा नदी में विलीन हो गया है। ऐसे में लोग अपनी जान जोखिम में डाल कर किसी बड़े हादसे को दावत भी दे रहे हैं। सबसे ज्यादा खराब स्थिति भद्रघाट व महावीर घाट की है। जहां बच्चे व युवक पानी में गोते लगाकर अठखेलियां कर रहे है, जो हादसे को दावत दे रहे हैं।



गंगा नदी का बढ़ते जलस्तर को देखते हुए शनिवार को एसडीओ सत्यम सहाय व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी टू राजकिशोर सिंह ने गंगा के विभिन्न घाटों का जायजा लिया। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि एक बार फिर से गंगा का जलस्तर बढ़ने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है। उन्होंने बताया कि अजीमाबाद व सिटी अंचल के ईओ से घाटों पर साइनेज बोर्ड लगाने व बैरिकेडिंग करने को कहा गया है। साथ ही महिलाओं व बच्चों से गंगा किनारे बने मंदिरों में न जाने व गंगा स्नान से बचने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि एसडीआरएफ को मुस्तैद रहने का निदेश दिया गया है। जबकि भद्रघाट पर पहले से तैनात एसएसबी जवान अलर्ट मोड पर है।

Share:

  • Pakistan: Violent clash between army and terrorists in Khyber Pakhtunkhwa, 45 terrorists killed, 19 soldiers also killed

    Sun Sep 14 , 2025
    New Delhi. 19 soldiers have died in the clashes in Khyber Pakhtunkhwa, Pakistan. At the same time, the Pakistani Army claims that 45 terrorists have been killed. Pakistani Prime Minister Shahbaz Sharif talked about responding with full force against the terrorists. According to the Pakistani Army, at least 45 terrorists have been killed in clashes […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved