मुंबई (Mumbai)! शाहरुख़ खान (Shahrukh khan) की फिल्म ”पठान” का बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफर जारी है। फिल्म ने अपने रिलीज़ के 10वें दिन यानी शुक्रवार को भारतीय बॉक्स ऑफिस (Indian box office) पर हिंदी (Hindi) में करीब 13. 5 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है। इस तरह 10 दिन में ”पठान” (Pathan) ने सिर्फ हिंदी वर्जन में 362. 05 करोड़ की कमाई कर ली है। ”पठान” ने इसके साथ ही ”बाहुबली 2”, ”केजीएफ 2” और ”दंगल” के बाद किसी भी दूसरी फिल्म की हिंदी लाइफटाइम कलेक्शन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।
”पठान” के बॉक्स ऑफिस पर इस शानदार सफर को देखते हुए यह अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि यह फिल्म बहुत जल्द बाहुबली 2 को भी पीछे छोड़ देगी। बाहुबली 2 के नाम हिंदी वर्जन में सबसे ज्यादा 510 करोड़ के कलेक्शन का रिकॉर्ड है। जिस तेजी से सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म की कमाई बढ़ रही है, ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि यह फिल्म शनिवार और रविवार तक बाहुबली 2 के आंकड़े के और करीब पहुंच जाएगी। माना जा रहा है कि अपने दूसरे वीकेंड में शनिवार और रविवार को एक बार फिर ”पठान” बंपर कमाई करेगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved