img-fluid

ऑपरेशन के दौरान मरीज की मौत, परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा

February 24, 2025

मुरैना! मध्य प्रदेश के मुरैना (Morena MP)  के एक निजी अस्पताल में एक मरीज की हाथ के ऑपरेशन के दौरान मौत (Death During Operation) हो गई। परिजनों ने मरीज की मौत के बाद अस्पताल में जमकर हंगामा किया। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के परिजनों को शांत किया। पुलिस मौत के कारणों की जांच कर रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार ग्राम रामपहाडी निवासी गिर्राज रावत का दो दिन पूर्व एक दुर्घटना में हाथ में फ्रैक्चर हो गया था। परिजनों ने उसे उपचार के लिए बाल निकेतन रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।



रविवार दोपहर गिर्राज के हाथ का ऑपरेशन करने के लिए चिकित्सक आपरेशन रूम में ले गए, लेकिन ऑपरेशन के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत के बाद अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मृतक के परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। उन्होंने इसके लिए जिम्मेदार डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को शांत किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सूत्रों के अनुसार, शनिवार को भी मुरैना के एक निजी नर्सिंग होम में एक महिला जमुना प्रजापति की प्रसव के दौरान मौत हो गई थी। इस मामले में परिजनों की ओर से दी शिकायत पर पर पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।

Share:

  • अखिलेश ने BJP पर साधा निशाना, बोले- मंदिर गया तो धुलवा दिया गया, अब गंगा नहा आया हूं उसे कैसे धुलवाओगे

    Mon Feb 24 , 2025
    कानपुर । समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने रविवार को भाजपा (BJP) की ‘डबल इंजन सरकार’ को ‘डबल ब्लंडर सरकार’ करार दिया. उन्होंने कहा, ‘भाजपा की डबल इंजन सरकार डबल ब्लंडर सरकार है. महाकुंभ (Maha Kumbh) के आयोजन में सरकार पूरी तरह विफल रही है. इसमें भी इसने बहुत बड़ा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved