
देवास। देवास (Dewas) जिले के सतवास (Satvas) से आए धूम सिंह ने एमवाय अस्पताल के डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा, रीड की हड्डी का ऑपरेशन करना था लेकिन पैरों की नस बांध दी। 10 दिन से अस्पताल के बाहर अपनी पत्नी और दो माह के बच्चे के साथ एमवाय अस्पताल के बाहर ही पड़े हुए हैं। अस्पताल के डॉक्टर इलाज के लिए तैयार नहीं।
राजगढ़ से अपनी मां शकुंतला बाई को लेकर आए गोपाल राठौर ने कहा, उनकी मां के पैर का इलाज करवाने वह एमवाय अस्पताल आए थे। डॉक्टर ने पूरा इलाज के बिना ही छुट्टी दे दी अब वह भी एम वाय अस्पताल के बाहर ही पड़े हुए हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved