img-fluid

गोपाल खेमका मामले में पकड़ाया मास्टरमाइंड अशोक शाह, हत्‍या करने दी गई थी साढ़े तीन लाख की सुपारी

July 08, 2025

नई दिल्‍ली । पटना (Patna) के बड़े कारोबारी गोपाल खेमका (businessman Gopal Khemka) की हत्या साढ़े तीन लाख रुपये सुपारी देकर कराई गई थी। पटना पुलिस (Patna Police) की विशेष टीम ने सोमवार को शूटर उमेश यादव (Shooter Umesh Yadav), मास्टरमाइंड अशोक शाह (Ashok Shah) और राजा (Raja) को गिरफ्तार कर लिया। उमेश की गिरफ्तारी पटना सिटी के मालसलामी इलाके से हुई। पुलिस के मुताबिक, जांच में पता चला कि बिल्डर अशोक शाह ने उमेश को हत्या की सुपारी दी थी।

रेंज आईजी जितेंद्र राणा, एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा, सिटी एसपी मध्य दीक्षा सहित अन्य पुलिस अधिकारी पिछले दो दिनों से पटना सिटी इलाके में कैंप कर रहे थे। पुलिस ने शूटर के पास से तीन लाख नकद रुपये, घटना में इस्तेमाल किये गये पिस्टल, स्कूटी व कपड़े बरामद किये हैं। इधर, गिरफ्तारी के बाद सीसीटीवी कैमरे से शूटर के चेहरे का मिलान कराया गया तो वह उमेश निकला।


सूत्रों की मानें तो गोपाल खेमका को जानने एक व्यवसायी ने ही इस घटना की साजिश रची थी। सूत्र बताते हैं कि पुलिस इसका भी पता लगा चुकी है। उसी सिलसिले में उदयगिरी अपार्टमेंट में छापेमारी की गई। शूटर को गिरफ्तार करने के बाद सोमवार की देर रात तक रेंज आईजी जितेंद्र राणा, एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा के साथ एसआईटी में शामिल पुलिसकर्मी पटना सिटी इलाके में मौजूद थे। वहीं पर शूटर से पूछताछ की जा रही थी। घटना में उसके साथ कौन-कौन था, इसका पता भी पुलिस लगा रही थी।

Share:

  • UNGA में अफगानिस्तान के खिलाफ प्रस्ताव पर मतदान से दूर रहा भारत, भारतीय राजदूत बोले- सिर्फ दंड देने वाली नीति ठीक नहीं

    Tue Jul 8 , 2025
    वाशिंगटन. अफगानिस्तान (Afghanistan) की स्थिति पर संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में पेश एक मसौदा प्रस्ताव पर भारत (India) में मतदान (voting) में हिस्सा नहीं लिया. 193 सदस्य देश वाली इस महासभा में जर्मनी ने अफगानिस्तान की स्थिति पर ये प्रस्ताव रखा था, जिसका 116 देशों ने समर्थन किया तो 2 देशों ने इसका विरोध किया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved