
पटना: बिहार (Bihar) के पटना (Patna) में सोमवार की देर रात एक होटल में आग (Fire) लग गई. आग लगने की वजह से अफरा तफरी मच गई और घटना में पांच लोग घायल हो गए. ये घटना कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई, जहां स्थित सम्राट इंटरनेशनल होटल (Samrat International Hotel) में आग लग गई. जिस वक्त होटल में आग लगी. उस वक्त होटल में करीब 25 से 30 लोग थे. इनमें से 15 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. आग लगने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.
आग से बचने के लिए कुछ लोगों ने होटल के कमरे की खिड़की से ही छलांग लगा दी. इस दौरान एक शख्स घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड और स्थानीय प्रशासन तुरंत हरकत में आया. आग को बुझाने के लिए तुरंत फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी पहुंचीं. इसके साथ ही एंबुलेंस को भी मौके पर बुलाया गया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved