img-fluid

पटना में रसूखदारों का हुडदंग, कार से दारोगा और जमादार को कुचला; पुलिस की रोकटोक पसंद नहीं

November 27, 2024

पटना । शहर के एसके पुरी थाना क्षेत्र (SK Puri police station area)में तेज आवाज में संगीत बजा (play music loudly)हंगामा कर रहे एक्सयूवी सवार रईसजादों (Rich people riding XUV)को पुलिस की रोकटोक पसंद(Police’s choice of stoppage) नहीं आई। रोकने पर कार सवार युवक पुलिस पदाधिकारियों से भीड़ गए। बाद में आरोपितों ने पुलिस कर्मियों को कार से कुचलने का प्रयास किया। कार की टक्कर से थाने में तैनात दो दारोगा और एक जमादार बुरी तरह जख्मी हो गए। उधर घटना के बाद सभी युवक फरार होने में सफल हो गए। इस मामले में दारोगा सैयद रजी उर्रव के बयान पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।


थानेदार पंकज कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर से आरोपितों की पहचान कर ली गई है। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापे मार रही है। दारोगा सैयद रजी उर्रव पुलिस बल के साथ बीते 24 नवंबर की शाम विशेष वाहन जांच के लिए निकले थे। पुलिस की टीम रात करीब आठ बजे अटल पथ पर वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि सहदेव महतो मार्ग पर करीब सात युवक एक नीले रंग की एसयूवी में सवार हैं।

नशे की हालत में वे तेज आवाज में गाना बजाकर हंगामा कर रहे हैं। इसकी जानकारी पर सैयद रजी उर्रव पुलिस कर्मियों को लेकर मौके पर पहुंचे तो कार सवार युवकों को कार का गेट खोल कर तेज आवाज में गाना बजाते देखा। ऐसे करने से मना करने पर कार सवार युवक पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों से उलझ गए और उनसे बदसलूकी करने लगे। इसी बीच आरोपितों ने पुलिसकर्मियों को कार से कुचलने की कोशिश की और उन्हें टक्कर मारते हुए तेजी से नेहरू पथ की ओर फरार हो गए।

दो दारोगा और एक जमादार गंभीर रूप से घायल

टक्कर से दारोगा मुन्ना कुमार और जमादार एनामद्दीन खान सड़क पर जा गिरे और दारोगा सैयद रजी को भी चोट पहुंची। मुन्ना कुमार का सिर फट गया, सैयद रजी के हाथ में और एनामद्दीन की पीठ और कमर में काफी चोटें आईं। बाद में जख्मी और खून से लथपथ पुलिसकर्मियों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। भागने के दौरान कार सवारों ने टक्कर मारकर पुलिस की बाइक भी क्षतिग्रस्त कर दी। सभी आरोपितों की उम्र 20 से 30 वर्ष के बीच बतायी जा रही है।

Share:

  • झारखंड में दिसंबर से मिलने लगेगी मंईयां सम्मान में 2500 रुपए की राशि, बढ़ेगी नए आवेदनों की संख्या

    Wed Nov 27 , 2024
    रांची । महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा सचिव मनोज कुमार (Manoj Kumar) ने कहा है कि मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (Chief Minister Mainiyan Samman Scheme) के तहत 2500 रुपए की राशि दिसंबर माह से मिलने लगेगी। प्रोजेक्ट भवन में सोमवार को मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा है कि विभाग के स्तर पर इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved