img-fluid

तेजस्वी यादव का पीएम मोदी पर कटाक्ष, बोले- फीडबैक खराब मिल रहा, इसलिए बार-बार बिहार आ रहे प्रधानमंत्री

May 24, 2024

पटना (Patna) । नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने गुरुवार को प्रधानमंत्री (Prime Minister Narendra Modi) एवं अन्य नेताओं के बिहार (Bihar) आगमन पर कहा कि उन्हें फीडबैक (feedback) खराब मिल रहा है, इसलिए बार-बार आ रहे हैं। आज की जरूरत है, नौकरी व रोजगार। नौजवान भटक रहे हैं, पद रिक्त हैं। पूरे भारत में 30 लाख नौकरी तो एक सेकेंड में दे सकते हैं। 70 लाख पद सृजन कर सकते हैं। तेजस्वी ने कहा कि भाजपा का हाल हो गया- सफाचट-सफाचट, सफाचट।

चुनाव प्रचार से लौटने के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने आरोप लगाया कि चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर भाजपा के एजेंट हैं। जब भाजपा हारने लगी तो तीसरे-चौथे चरण के चुनाव के बाद उनसे माहौल बनाने के लिए बुलवाना शुरू कर दिया। वे भाजपा की मानसिकता के आदमी हैं। भाजपा इनको घुमा रही है, फंड दे रही है। तेजस्वी ने चिराग पासवान द्वारा नादान बताए जाने पर कहा कि केक काटने में नादानी क्या है? दो सौ सभा किसी ने की है क्या? नादानी तो वो होती है, जिसकी पार्टी छीन ली गयी, पार्टी को तोड़ दिया गया, घर को छीन लिया, फिर भी हनुमान बने हुए हैं।


इसके पूर्व तेजस्वी ने 200 जनसभा पूरी करने पर खुशी जतायी। गुरुवार को सोशल मीडिया पर 3 मिनट 14 सेकेंड का वीडियो जारी किया, जिसमें हेलीकॉप्टर में चुनाव प्रचार में जाने के दौरान तेजस्वी यादव एवं वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने केक काटा। इस दौरान हेलीकॉप्टर में राजद सांसद संजय यादव भी साथ रहे। वीडियो में मुकेश सहनी से तेजस्वी यादव बातचीत कर रहे हैं। इसमें मुकेश सहनी केक दिखाते हैं और बताते हैं कि आपकी दो सौ सभा पूरी हो चुकी है

आपको बता दें बीते डेढ़ महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह लगातार कई बार बिहार का दौरा कर चुके हैं। और दर्जनों चुनावी रैलियों को संबोधित कर चुके हैं। वहीं रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा, और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यानथ भी बिहार में चुनाव प्रचार में जुटे हैं। लेकिन सबसे ज्यादा 48 दिनों के भीतर पीएम मोदी ने रैलियां की हैं। जिस पर तेजस्वी यादव ने तंज कसा है।

Share:

  • IPL 2024: क्वालिफायर-1 हारकर भी हैदराबाद बन सकती है चैम्पियन? IPL इतिहास में सिर्फ 2 बार हुआ ऐसा

    Fri May 24 , 2024
    चेन्नई.  Sunrisers Hyderabad Qualifier-2: इंडियन प्रीमियर लीग (ipl) 2024 सीजन अब फाइनल में एंट्री कर चुका है. क्वालिफायर-1 जीतकर कोलकाता नाइट राइडर्स (kkr) टीम पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है. जबकि क्वालिफायर-1 हारने वाली टीम सनराइजर्स हैदराबाद (srh) के पास खिताब जीतने का अब बड़ा मौका है. उसे आज (24 मई) क्वालिफायर-2 खेलना है. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved