img-fluid

आज से पटवारी तीन दिन की हड़ताल पर

January 27, 2025

  • मांगे नहीं हुई पूरी, 30 के बाद प्रदेशव्यापी हड़ताल की संभावना

इंदौर। मध्यप्रदेश पटवारी संघ जिला शाखा इंदौर ने महू के पटवारियों के खिलाफ की गई कार्रवाई और मासिक वेतन समय पर नहीं मिलने को लेकर कलेक्टर के समक्ष ज्ञापन देते हुए 21 तारीख को ही हड़ताल पर जाने की घोषणा कर दी थी। मांगे नहीं मांगे जाने की सूरत में आज से पटवारी तीन दिन के सामूहिक अवकाश पर जा रहे हैं। विभागीय व्हाटसएप ग्रुप पर अध्यक्ष द्वारा तीन दिन के सामूहिक अवकाश की घोषणा कर दी गई है।

मध्यप्रदेश पटवारी संघ जिला शाखा ने समय पर वेतन नहीं मिलने और उच्च अधिकारियों द्वारा पटवारियों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए प्रताडि़त करने की शिकायत ज्ञापन देते हुए कलेक्टर आशीष सिंह से की थी। 21 जनवरी को एकजूट होते हुए पटवारियों ने ज्ञापन सौंपकर मांगे नहीं माने जाने पर तीन दिन की हड़ताल घोषित कर दी थी, लेकिन तीन समय बीत जाने के बावजूद भी कोई निराकरण नहीं किया गया तो आज से जिले के 305 पटवारी सामूहिक अवकाश लेकर काम से छुट्टी ले रहे हैं।


ज्ञात हो कि तहसीलदार और अनुविभागीय अधिकारी को शिकायत किए जाने के बावजूद भी महू तहसीलदार पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। वहीं महू तहसील के पटवारियों को 10 से 15 तारीख के बाद वेतन दिए जाने का मामला भी निराकृत नहीं किया गया। राजस्व महाभियान 3,0 के अन्तर्गत अधिकारियों द्वारा पटवारियों के विरुद्ध नोटिस जारी किए गए। यदि तीन दिन में यह नोटिस वापस नहीं लिए गए तो भोपाल स्थित संघ द्वारा प्रदेश स्तर पर विरोध व आंदोलन किया जाएगा। ज्ञात हो ििक पटवारी जनभियान के समापन की तारीख 26 जनवरी का इंतजार कर रहे थे।

Share:

  • यूनियन कार्बाइड पर कैलाश विजयवर्गीय के भी बदले सुर

    Mon Jan 27 , 2025
    धार। धार ज़िले के प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने पत्रकारों (Journalists) से चर्चा के दौरान ने कहा कि यूनियन कार्बाइड (Union Carbide) के कचरे (Waste) को लेकर क्षेत्र में लगातार जनसंवाद जारी है। साथ ही जनमानस की इस संबंध में भ्रांतियों को दूर करने के लिए एक वीडियो भी जारी किया गया है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved