img-fluid

रेत माफिया ने पटवारी को कुचलकर मार डाला

November 26, 2023

मध्यप्रदेश के शहडोल में फिर नजर आया खनन माफिया का आतंक

शहडोल। मध्यप्रदेश (MP) के शहडोल में अवैध उत्खनन रोकने गए एक पटवारी (Patwari) को खनन माफियाओं ने ट्रैक्टर से कुचलकर मार डाला। घटना के बाद पटवारी का शव सुबह तक घटनास्थल पर ही पड़ा रहा। पटवारी को कुचलने वाले ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

बताया जाता है कि बीती रात रेत के अवैध उत्खनन की शिकायत मिलने पर रात 12 बजे तहसीलदार के निर्देश पर उत्खनन रोकने अपने तीन साथियों के साथ पटवारी प्रसन्नसिंह बघेल ब्यौहारी में गोपालपुर के सोन नदी घाट पर पहुंचे थे। यहां देखा कि कई ट्रैक्टर रेत का उत्खनन कर रहे हैं। इस पर पटवारी ने एक ट्रैक्टर को रोका, लेकिन ट्रैक्टर चालक ने पटवारी पर गाड़ी चढ़ा दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पटवारी का शव रातभर घाट पर ही पड़ा रहा। वहीं घटना के बाद ट्रैक्टर चालक, ट्रैक्टर छोडक़र मौके से फरार हो गया। सुबह स्थानीय लोगों की सूचना के बाद अधिकारियों को घटना की जानकारी मिली। यहां बड़ी संख्या में पहुंची पुलिस फोर्स ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है। यहां पर अतिरिक्त फोर्स तैनात है।


चंद घंटों में हत्यारा गिरफ्तार एक दिन पहले पकड़ी थी बड़ी मात्रा में अवैध रेत
जिस इलाके में यह घटना हुई, वहां एक दिन पहले ही खनिज विभाग ने अवैध उत्खनन करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 250 घन मीटर रेत बरामद की थी, लेकिन खनन माफियाओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की, जिससे उनके हौसले और अधिक बुलंद हो गए। हालांकि घटना के चंद घंटे बाद ही पुलिस ने रात को ही पटवारी को ट्रैक्टर से कुचलने वाले ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

Share:

  • शिशु गैंग का सरगना चार लोगों को मार चुका है गोली

    Sun Nov 26 , 2023
    सिकलीगर की तलाश में क्राइम ब्रांच का बुरहानपुर में छापा इन्दौर। क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने पंजाब के शिशु गैंग के सरगना सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर एक दर्जन पिस्टल जब्त किए थे। बताते है कि सरगना पर पंजाब में 9 मामले दर्ज हैं और वह 4 लोगों को गोली मार चुका है, लेकिन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved